<div class="paragraphs"><p>योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी (Ians)</p></div>

योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी (Ians)

 

सीएफओ निजी न्यूज चैनल 

राष्ट्रीय

कार्तिक सिंह नाम की मेल आईडी से योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: नोएडा (Noida) के सेक्टर 16ए स्थित फिल्म सिटी में एक निजी चैनल के सीएफओ (CFO) को एक मेल आया जिसके बाद हड़कंप मच गया। मेल भेजने वाले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को जान से मारने की धमकी दी थी। मेल मिलने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज करते हुए साइबर सेल की टीम के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है। नोएडा के थाना 20 सेक्टर में शिकायत दी गई है। पुलिस ने तत्काल थाना सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज करा दिया और टीम का गठन किया जो जांच में जुटी हुई है।

यह मेल नोएडा फिल्म सिटी के निजी चैनल के सीएफओ को भेजा गया था। रात करीब साढ़े 10 बजे मेल मिला। मेल भेजने वाले शख्स का नाम कार्तिक सिंह (Kartik Singh) है। उसका मेल आईडी सिंहकार्तिक78107एटदरेटजीमेल डॉट काम है। इसी मेल आईडी से धमकी भरा मेल भेजा गया था। मेल आते ही पुलिस को जानकारी दी गई।

इस पूरे मामले में डीसीपी नोएडा को शिकायत की गई जिसके बाद तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामला बेहद संजीदा है। लिहाजा पुलिस साइबर टीम की मदद भी ले रही है। पुलिस ने कई टीमों का गठन कर जांच तेज कर दी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इससे पहले भी साल 2021 में इस तरीके के मेल भेजे गए थे। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की थी।

--आईएएनएस/PT

कैसा रहा लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का हाल? पश्चिम बंगाल में जमकर हुआ वोट

मानव बम से हुआ था राजीव गांधी की हत्या, सभी दोषियों को अब कर दिया गया रिहा

भारतीय लिबरल पार्टी ने रिलीज किया ' रिंकिया के पापा ' गाना

इस बादशाह ने शुरू किया चांदी के सिक्कों का चलन, एक सिक्के का वजन था करीब 11.66 ग्राम

कब है कालाष्टमी? तंत्र विद्या सीखने वाले साधकों के लिए यह दिन है बेहद खास