Delhi: उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिया इस्तीफा (Twitter) 
राष्ट्रीय

Delhi: उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिया इस्तीफा

NewsGram Desk

दिल्ली (Delhi) के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के अनुसार, बैजल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंपा है। पूर्व आईएएस अधिकारी बैजल को 31 दिसंबर 2016 को राष्ट्रीय राजधानी (Delhi) का उप-राज्यपाल नियुक्त किया गया था। उन्होंने नजीब जंग की जगह ली थी।

हाल के दिनों में अनिल बैजल का दिल्ली सरकार (Delhi Government) के साथ विवाद सामने आया था। केजरीवाल सरकार ने बैजल पर काम नहीं और केंद्र का एजेंट होने का भी आरोप लगाया था।

बैजल ने 31 दिसंबर 2021 को उनके कार्यकाल के 5 साल पूरे किए थे।  इस साल भी कोरोना की चौथी लहर के दौरान ऑड-ईवन नियम पर दिल्ली सरकार और एलजी में एकराय नहीं बनी थी। इस दौरान एलजी अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया था।

आपको बता दें,दिल्ली के उच्च न्यायालय ने यह साफ कर दिया है कि दिल्ली सरकार का प्रशासनिक प्रमुख उप राज्यपाल है। इस लिहाज से दिल्ली के उप राज्यपाल का पद बेहद अहम हो गया है।

                Edit By: Lakshya Gupta 

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!