चीन द्वारा शांति भंग करने से भारत-चीन संबंधों पर पड़ेगा असर : जयशंकर S Jaishankar (IANS)
राष्ट्रीय

चीन द्वारा शांति भंग करने से भारत-चीन संबंधों पर पड़ेगा असर : जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जोर देकर कहा कि अगर चीन ने सीमावर्ती इलाकों में शांति भंग की तो इसका असर द्विपक्षीय संबंधों पर पड़ेगा।

न्यूज़ग्राम डेस्क

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जोर देकर कहा कि अगर चीन ने सीमावर्ती इलाकों में शांति भंग की तो इसका असर द्विपक्षीय संबंधों पर पड़ेगा। दो साल पहले लद्दाख में संघर्ष के बाद चीन के साथ खराब संबंधों पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा: "हमने (कोर) कमांडरों के स्तर पर 15 दौर की बातचीत की है और कमांडरों के साथ विशेषज्ञ भी भाग ले रहे हैं।

कुछ प्रगति हुई है, कुछ महत्वपूर्ण प्रगति हुई है, क्योंकि पक्ष उन स्थानों से पीछे हट रहे हैं जहां वे बहुत करीब हैं।"

उन्होंने कहा, "अभी भी कुछ जगहें हैं जहां उन्होंने ऐसा नहीं किया है, लेकिन हमने लगातार यह स्थिति बनाए रखी है कि अगर चीन सीमावर्ती इलाकों में शांति भंग करता है, तो इसका संबंधों पर असर पड़ेगा।"


जयशंकर ने कहा, "मैंने 2020 और 21 में कहा है और 2022 में भी कहना जारी रखता हूं - हमारे संबंध सामान्य नहीं हैं। यह सामान्य नहीं हो सकता है यदि सीमा की स्थिति सामान्य नहीं है और सीमा की स्थिति अभी सामान्य नहीं है।"

(आईएएनएस/AV)

विधु विनोद चोपड़ा बर्थडे स्पेशल: बॉलीवुड के वो निर्देशक जो मनोरंजन के साथ फिल्मों के जरिए समाज को देते हैं बड़ा संदेश

राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव के सही दिशा में चल रहे चुनाव को बिगाड़ दिया: संजय निरुपम

जीएसटी (GST) स्लैब कटौती: क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा

एशिया कप : यूएई ने किया टीम का ऐलान, मतिउल्लाह खान और सिमरनजीत सिंह को मौका

जीएसटी सुधारों से केंद्र को जीडीपी का केवल 0.05 प्रतिशत नुकसान हो सकता है : बर्नस्टीन