निर्वाचन आयोग IANS
राष्ट्रीय

दिव्यांग मतदाताओं के लिए खास इंतजाम करेगा निर्वाचन आयोग

प्रदेश से पांच जिलों के पांच पीडब्ल्यूडी आइकॉन (दिव्यांग) को भोपाल बुलाया गया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

चुनाव (Election) में दिव्यांग मतदाताओं (Handicapped Voters) की भी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) खास पहल करने जा रहा है। इसके तहत आयोग मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) सहित सभी प्रदेशों के पीडब्ल्यूडी आइकॉन (दिव्यांग मतदाता) और उनके सहयोगियों से गुरुवार को ऑनलाइन संवाद करने जा रहा है। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की सक्रियता बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पीडब्ल्यूडी आइकॉन कांफ्रेंस की जा रही है। प्रदेश से पांच जिलों के पांच पीडब्ल्यूडी आइकॉन (दिव्यांग) को भोपाल बुलाया गया है। इनसे देश के निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय संवाद करेंगे।

इस मौके पर दिव्यांग मतदाताओं को भविष्य में दी जा सकने वाली और वर्तमान में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा होगी। नई दिल्ली (New Delhi) से आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के पीडब्ल्यूडी आइकॉन निर्वाचन सदन मध्यप्रदेश से ऑनलाइन जुड़ेंगे। कार्यक्रम में लंबे समय से दिव्यांगों के लिए कार्य कर रही भोपाल (Bhopal) की आरूषी (Arushi) संस्था के संचालक अनिल मुगदल और सरोजनी नायडू कन्या महाविद्यालय भोपाल के प्रोफेसर रोहित त्रिवेदी शामिल होंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश में पांच करोड़ 24 लाख से अधिक मतदाता हैं। इसमें से चार लाख 83 हजार से अधिक दिव्यांग मतदाता हैं।

आईएएनएस/PT

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।