यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने पर दिया जोर, जानिए पीएम के भाषण के मुख्य बिंदु (Twitter)
यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने पर दिया जोर, जानिए पीएम के भाषण के मुख्य बिंदु (Twitter) 
राष्ट्रीय

यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने पर दिया जोर, जानिए पीएम के भाषण के मुख्य बिंदु

न्यूज़ग्राम डेस्क, Vishakha Singh

न्यूज़ग्राम हिंदी: पीएम मोदी ने मंगलवार को भोपाल से पोलिंग बूथ के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम के जरिए कार्यकर्ताओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्होंने कई मुख्य बातें कहीं। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम कार्यकर्ताओं के लिए नई ऊर्जा प्रदान करने जैसा है। जानिए उनके भाषण में कही गई मुख्य बातें।

मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने भोपाल से लाखों कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में उन्होंने कहा कि आपलोग जो भी मेहनत करते हो उसकी जानकारी मुझ तक पहुंच रही है। अपने अमेरिका के दौरे से वापस आकर तुरंत प्रधानमंत्री ने भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से 6 राज्यों को जोड़ने वाली 5 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इसमें से एक वंदे भारत भोपाल से जबलपुर और दूसरी भोपाल से इंदौर तक जाएगी।

इसके बाद उन्होंने मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम के जरिए भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रश्नों का उत्तर दिया। इस कार्यक्रम में 10 लाख के करीब कार्यकर्ता जुड़े हुए थे। प्रदेश में मौजूद होने के साथ ही बाकी कार्यकर्ता ऑनलाइन माध्यम से जुड़े थे। पीएम मोदी ने बताया कि पार्टी की सबसे बड़ी ताकत उनके कार्यकर्ता है। उन्होंने यह भी बताया कि इतिहास में पहली बार इतने बड़े स्तर पर कार्यकर्ताओं की मीटिंग हो रही है।

आगे उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य किसी लाभार्थी को योजना लाभ देना नही, बल्कि सैचुरेशन है यानि कि योजना का लाभ शत प्रतिशत उस व्यक्ति तक पहुंचे को इसके काबिल हो।

इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए बताया कि एक तरफ ऐसे लोग हैं जो तुष्टिकरण की राजनीति कर के छोटे और गरीब लोगों को तबाह कर देते हैं वहीं दूसरी तरफ भाजपा की सरकार है जो स्पष्टीकरण करती है। भाजपा के संस्कार अलग  हैं, हम सबके भले का सोचते हैं। देश का हित हमारे लिए सर्वोपरि है।

समान नागरिक संहिता पर पीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी बार बार कह रही है कि इसे लागू किया जाए। लेकिन कई लोग वोट बैंक भरने के चक्कर में ऐसा नहीं होने दे रहे हैं।

आपको बता दें कि पीएम मोदी के संबोधन से पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कार्यकर्ताओं से बात की।

VS

तवायफ जद्दन बाई के गानों में लोग हो जाते थे मदहोश, 3 बार रचाई शादी

भारतीय लिबरल पार्टी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दिए गए

शाकाहारी जानवर ऊंट को क्यों खिलाया जाता है जिंदा सांप?

बुंदेलखंड की अनोखी परंपरा, अक्षय तृतीया के दिन गुड्डा गुड़िया का करवाते है विवाह

कब है 'गंगा सप्तमी’? मां गंगा के कृपा से कुंडली में अशुभ ग्रहों का प्रभाव होगा कम