महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार, महिला के हाथ और पैर बुरी तरह झुलस गए हैं। बताया गया है कि पीड़िता का पति दिव्यांग है। वह परिवार के भरण-पोषण के लिए गांव में ही फास्ट फूड की एक छोटी दुकान चलाती है। रविवार की शाम दुकान पर कुछ युवक पहुंचे और महिला के साथ अश्लील हरकतें व छेड़खानी करने लगे। महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी उग्र हो गए।
आरोप है कि इसी दौरान एक युवक ने दुकान पर समोसा तलने के लिए रखे खौलते तेल को महिला पर उंडेल दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुटे और परिजनों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी उदय चौधरी (Uday Chaudhary) को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी मनीष चौधरी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इधर, घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
[AK]