<div class="paragraphs"><p>Haj 2023: हज यात्रियों की पहली उड़ान जम्मू कश्मीर से सऊदी अरब के लिए रवाना होगी(IANS)</p></div>

Haj 2023: हज यात्रियों की पहली उड़ान जम्मू कश्मीर से सऊदी अरब के लिए रवाना होगी(IANS)

 

Haj 2023

राष्ट्रीय

Haj 2023: हज यात्रियों की पहली उड़ान जम्मू कश्मीर से सऊदी अरब के लिए रवाना होगी

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: हज 2023(Haj 2023) के लिए तीर्थयात्रियों की पहली उड़ान बुधवार को जम्मू-कश्मीर से सऊदी अरब के लिए रवाना होगी। जम्मू-कश्मीर हज समिति के कार्यकारी अधिकारी शुजात अहमद कुरैशी ने संवाददाताओं को बताया कि एक दशक के बाद पहली बार हज यात्री इस साल श्रीनगर से सीधे जेद्दाह पहुंचेंगे।

उन्होंने कहा, दो उड़ानें आज यहां से 630 तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को सऊदी अरब ले जाएंगी। पहली उड़ान दोपहर 3 बजे और दूसरी शाम 5 बजे रवाना होगी।

तीर्थयात्रियों को छह घंटे पहले हज हाउस पहुंचने के लिए कहा गया है ताकि औपचारिकताएं समय पर पूरी की जा सकें।

कार्यकारी अधिकारी ने कहा, 'महरम' (निकटतम रिश्तेदार) के बिना महिला तीर्थयात्री इस साल हज करेंगी और ऐसी 115 तीर्थयात्री 9 जून को श्रीनगर से रवाना होंगी।



इस साल हज के लिए 14,271 आवेदन प्राप्त हुए थे और 10,000 को पवित्र तीर्थयात्रा करने के लिए ड्रॉ के माध्यम से चुना गया था।

हज यात्रियों के लिए श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विशेष इंतजाम किए गए हैं जहां तीर्थयात्रियों के लिए गेट से निकलकर विमान में जाने के लिए अलग से जगह की व्यवस्था की गई है।

तीर्थयात्रियों के सामान को हज हाउस में जांचा और सील किया जाएगा जहां से एसी कोच तीर्थयात्रियों को हवाई अड्डे तक ले जाएंगे और ट्रक उनका सामान ले जाएंगे।

हज हाउस में कस्टम क्लीयरेंस आदि भी किए जाएंगे। अधिकारियों ने कहा कि विशाल एयरबस 340 तीर्थयात्रियों को जेद्दाह ले जाएंगे।

--आईएएनएस/VS

क्या है ‘गजगाम‍िनी’ वॉक ? अदिति राव के इस वॉक पर मदहोश हुए दर्शक

दमदार खिलाड़ी सुनील छेत्री ने संन्यास लेने का किया ऐलान

वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर जानें, किस प्रकार आसन हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए है फायदेमंद

BLP के संजीव कुमार पाण्डेय ने दिया मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार को खुली चुनौती

दक्षिण कोरिया में लोग पाल रहे है “पत्थर”, इनकी कीमत है 600 से 1000 रुपये तक