राष्ट्रीय

Hanuman Chalisa Row: 3 मई के ऐलान के बाद पीछे हटे राज ठाकरे

NewsGram Desk
महाराष्ट्र और देशभर में मस्जिदों में लगा लाउडस्पीकर (Hanuman Chalisa Row) एक नया मुद्दा बन चुका है। एमएनएस नेता राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने नया ऐलान करते हुए कहा है कि मुसलमानों को शांति से ईद बनाने दें। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि 'अक्षय तृतीया को प्रस्तावित महाआरती ना करें।'
बीते कुछ समय से राज ठाकरे, मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर (Masjid Loudspeaker) का मुद्दा बहुत जोर शोर से उठा रहे हैं। मंगलवार को राज ठाकरे ने कहा कि 'ईद मनाई जा रही है और मुस्लिम समुदाय को उनका त्यौहार मनाने में कोई अड़चन नहीं आनी चाहिए। वह लाउडस्पीकर के विषय में अपनी आगे की कार्रवाई की घोषणा सोशल मीडिया से करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि ईद कल मनाई जा रही है मुस्लिम समुदाय को भी बिना अर्चन के ईद मनाना चाहिए। मैं संभाजीनगर की रैली में यह बात पहले ही कह चुका हूं। मैं अपने महाराष्ट्र के सैनिकों से अपील करता हूं कि अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर महाआरती नहीं करें जो कल मनाई जाएगी। हम किसी धर्म के त्योहार में अवरोध या अड़चन नहीं डालना चाहते हैं।
लाउडस्पीकर पर लिए राज ठाकरे के फैसले को कई लोगों ने स्वीकारा भी है साथ ही कई कुछ विरोध भी कर रहे हैं। वह इसलिए क्योंकि उन्हें लग रहा है कि राज ठाकरे अपनी बात से डर कर पलट रहे हैं।

Hanuman Chalisa Row क्या था पूरा मामला?

शिवाजी पार्क में हुई एक रैली में एमएनएस नेता राज ठाकरे ने कहा था 'मस्जिदों से लाउडस्पीकर तेज आवाज में क्यों बजाया जाता है अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर अधिक तेज आवाज में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa Row) बजाई जाएगी।'
राज ठाकरे के इस बयान के बाद पूरे देश में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को हटाने की मांग तेज हो गई थी।

यूपी में दिखी लाउडस्पीकर हटाने में तेजी

मुंबई में उठे लाउडस्पीकर के मामले के बाद यूपी में इसका असर खूब देखने को मिला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने धार्मिक स्थलों से अब तक 54,000 लाउडस्पीकर को हटा दिया गया है। गौरतलब यह है कि ऐसा दोनों समुदाय हिंदू और मुस्लिम धर्म स्थलों के साथ किया गया है।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।