<div class="paragraphs"><p>बोलने का मौका मिला तो जो आरोप लगे हैं, उनका जवाब दूंगा: राहुल गांधी(IANS)</p></div>

बोलने का मौका मिला तो जो आरोप लगे हैं, उनका जवाब दूंगा: राहुल गांधी(IANS)

 
राष्ट्रीय

बोलने का मौका मिला तो जो आरोप लगे हैं, उनका जवाब दूंगा: राहुल गांधी

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी(Rahul Gandhi) बोले मेरे ऊपर चार मंत्रियों ने आरोप लगाए। सदन में उसका जवाब दूंगा।

राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेसवर्ता कर कहा, सरकार के चार मंत्रियों ने मेरे ऊपर आरोप लगाए हैं। इसलिए मैं हाउस में अपना जवाब देना चाहता हूं। इसलिए आज मैंने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की और समय मांगा शायद कल बोलने दिया जाए। मुझे लगता है कि वो मुझे सदन में नहीं बोलने देंगे। यह लोकतंत्र की परीक्षा है। मुझे बोलने देंगे या नहीं।

राहुल गांधी ने कहा, मेरे संसद में आज पहुंचते ही सदन स्थगित कर दिया गया। मैंने स्पीकर से कल बात करने के लिए समय मांगा है, लेकिन उम्मीद नहीं है कि ये लोग मुझे बोलने का मौका देंगे।

राहुल गांधी ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को अडानी विवाद से जोड़ा। उन्होंने कहा, मैंने जो पिछली बार सदन में अपनी बात रखी। उसे सदन की कर्रवाई से हटा दिया गया। पीएम मोदी पर अडानी को लेकर सवाल उठाए थे। गौतम अडानी पर दिया गया मेरा भाषण उन चीजों से ही तैयार था, जो पब्लिक में हैं। फिर मेरे भाषण के बड़े हिस्से को संसद के रिकॉर्ड से ही हटा दिया गया। इसलिए अब सदन में सत्तापक्ष मेरे विरोध करके ध्यान भटकने की कोशिश कर रहा है।

राहुल ने कहा, ऑस्ट्रेलिया में जो भी हुआ। श्रीलंका में क्या हुआ, इसी तरह बंगलादेश में क्या हुआ ये बहुत महत्वपूर्ण सवाल है। इसलिए एक सांसद होने के नाते मैंने सवाल उठाया।



वहीं अपने माफी मांगने के सवाल पर राहुल ने कहा, मैं सदन का सदस्य हूं इसलिए जो भी कहूंगा पहले सदन में अपनी बात रखूंगा। उसके बाद ही अपनी बात रखूंगा।

इस प्रेसवार्ता में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, पूरा विपक्ष इस बात पर एक जुट है की अडानी मामले में जेपीसी हो। इस देश में आज अमृतकाल नहीं ये अघोषित आपातकाल है।

--आईएएनएस/VS

इस देश में रहते हैं मात्र 35 लोग, यहां के मिलनसार तानाशाह को देख चौक जाते हैं टूरिस्ट

मुगल काल में भी किया जाता था बर्फ का इस्तेमाल, खास विदेशों से मंगवाया जाता था इसे

बंबी बाल्टी जंगल में लगे भीषण आग को बुझाने में है मददगार, जानिए और क्या है इसकी खासियत

अरब में बन गया एक नया धर्म, जानें आखिर किस आधार पर बनाया जाता है धर्म?

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर बाल गोपाल का आशीर्वाद पाने के लिए इस प्रकार करें पूजा