<div class="paragraphs"><p>India Energy Week 2023: पीएम मोदी ने बेंगलुरु में किया उद्घाटन । (Wikimedia Commons)</p></div>

India Energy Week 2023: पीएम मोदी ने बेंगलुरु में किया उद्घाटन । (Wikimedia Commons)

 
राष्ट्रीय

India Energy Week 2023: पीएम मोदी ने बेंगलुरु में किया उद्घाटन

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वैश्विक तेल मांग में भारत की हिस्सेदारी बढ़कर 11 फीसदी होने की उम्मीद है, जबकि गैस की मांग 500 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने रेखांकित किया कि भारत के बढ़ते ऊर्जा क्षेत्र द्वारा निवेश और सहयोग के नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं। उन्होंने भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में यह बात कही।

अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा संघ का हवाला देते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्तमान दशक में भारत की ऊर्जा मांग सबसे अधिक होगी जो ऊर्जा क्षेत्र के निवेशकों और हितधारकों के लिए एक अवसर प्रस्तुत करती है।



साथ ही पीएम ने इथेनॉल सम्मिश्रण रोडमैप की तर्ज पर 11 राज्यों में तेल विपणन कंपनियों के 84 खुदरा दुकानों पर ई20 ईंधन भी लॉन्च किया। ई20 20 प्रतिशत इथेनॉल और 80 प्रतिशत पेट्रोल मिश्रण को इंगित करता है। ई20 में नंबर 20 पेट्रोल मिश्रण में इथेनॉल के अनुपात को दर्शाता है। दूसरे शब्दों में, संख्या जितनी अधिक होगी, पेट्रोल में इथेनॉल का अनुपात उतना ही अधिक होगा। पेट्रोल के साथ भारत का वर्तमान इथेनॉल मिश्रण 10 प्रतिशत है, जो कि पहले से कहीं अधिक है।

--आईएएनएस/VS

बहरामपुर सीट के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट ने इलेक्शन कमीशन से किया चुनाव स्थगित करने की अपील

गर्मी में घूमने के लिए शिलांग है एक अच्छा विकल्प, इस समय यहां रहता है शानदार मौसम

किस आधार पर नामांकन पत्र को किया जाता है रद्द ? जानिए क्या है प्रस्तावक की भूमिका

क्या आप जानते हैं धरती पर कहां से आया सोना? इतिहास के जरिए जानें इसकी दिलचस्प कहानी

नौतपा के 9 दिनों में सूर्य के प्रचण्ड ताप से होगा सबका हाल बेहाल