INS विक्रमादित्य में लगी आग INS Vikramaditya (IANS)
राष्ट्रीय

INS Vikramaditya में लगी आग

कर्नाटक के कारवार में विमानवाहक पोत INS Vikramaditya में आग लग गई।

न्यूज़ग्राम डेस्क

कर्नाटक के कारवार में विमानवाहक पोत INS Vikramaditya में आग लग गई। अधिकारियों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। यह घटना विमानवाहक पोत का समुद्री ट्रायल के दौरान हुई।

आग को देखते हुए, जहाज के चालक दल ने तुरंत जहाज की अग्निशमन प्रणालियों का उपयोग करके अग्निशमन अभियान शुरू किया और आग पर काबू पा लिया गया।

घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भारतीय नौसेना ने घटना की जांच के लिए एक बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है।

आग के कारण या जहाज को हुए नुकसान के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

(आईएएनएस/AV)

ट्रंप ने उच्च टैरिफ को लेकर भारत-अमेरिका संबंधों को 'एकतरफा' बताया

ओडिशा के बारीपदा में अग्निवीर वायु भर्ती रैली, 12 राज्यों के युवा ले रहे हिस्सा

कॉमेडियन कीकू शारदा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से ले रहे हैं ब्रेक, सामने आई ये वजह

दिशा पाटनी की हॉलीवुड फिल्म ‘हॉलीगार्ड्स’ का टीजर वेनिस फिल्म फेस्टिवल में हुआ लॉन्च

उत्तम कुमार : मुश्किलों भरा था 'फ्लॉप मास्टर जनरल' से 'महानायक' बनने तक का सफर, मेहनत से बदली थी किस्मत