INS विक्रमादित्य में लगी आग
INS विक्रमादित्य में लगी आग INS Vikramaditya (IANS)
राष्ट्रीय

INS Vikramaditya में लगी आग

न्यूज़ग्राम डेस्क

कर्नाटक के कारवार में विमानवाहक पोत INS Vikramaditya में आग लग गई। अधिकारियों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। यह घटना विमानवाहक पोत का समुद्री ट्रायल के दौरान हुई।

आग को देखते हुए, जहाज के चालक दल ने तुरंत जहाज की अग्निशमन प्रणालियों का उपयोग करके अग्निशमन अभियान शुरू किया और आग पर काबू पा लिया गया।

घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भारतीय नौसेना ने घटना की जांच के लिए एक बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है।

आग के कारण या जहाज को हुए नुकसान के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

(आईएएनएस/AV)

मई में कब है मोहिनी एकादशी? इस दिन व्रत रखने से सदा बनी रहती है श्री हरि की कृपा

ताजमहल को चमकाने में लग जाते हैं करोड़ों रुपए, एक खास तरीका का किया जाता है इस्तेमाल

राजस्थान का ये झील एक रात में बनकर हुई तैयार, गर्मियों में भी यहां घूमने आते हैं लोग

अमर सिंह चमकीला पर बनी फिल्म में अभी भी बाकी है उनके जीवन के कुछ हिस्से

इस देश में रहते हैं मात्र 35 लोग, यहां के मिलनसार तानाशाह को देख चौक जाते हैं टूरिस्ट