International Yoga Day: राजनाथ सिंह INS विक्रांत पर भारतीय नौसेना कर्मियों के साथ योग करेंगे (IANS) 
राष्ट्रीय

International Yoga Day: राजनाथ सिंह INS विक्रांत पर भारतीय नौसेना कर्मियों के साथ योग करेंगे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Rajnath Singh) बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस(International Yoga Day) के अवसर पर INS विक्रांत पर योग करने के लिए भारतीय नौसेना कर्मियों के साथ शामिल होंगे।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Rajnath Singh) बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस(International Yoga Day) के अवसर पर स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत INS विक्रांत पर योग करने के लिए भारतीय नौसेना कर्मियों के साथ शामिल होंगे। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, भारतीय नौसेना अपनी आउटरीच गतिविधियों पर एक विशेष वीडियो स्ट्रीम करेगी, जिसमें 'ओशन रिंग ऑफ योगा' थीम पर जोर दिया जाएगा, जबकि हिंद महासागर क्षेत्र में तैनात नौसेना इकाइयां 'वसुधैव कुटुम्बकम्' का संदेश प्रसार के लिए मित्र देशों के विभिन्न बंदरगाहों का दौरा करेंगी। यह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय भी है।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2014 में एक संकल्प के माध्यम से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता देने के बाद से यह नौवां वर्ष है।

मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि अग्निवीरों सहित सशस्त्र बल के जवान एकता और भलाई की भावना को अपनाते हुए इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। योग सत्र के बाद रक्षा मंत्री सभा को संबोधित करेंगे और योग प्रशिक्षकों को सम्मानित करेंगे।



बाद में बुधवार को राजनाथ सिंह दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि में इंटीग्रेटेड सिमुलेटर कॉम्प्लेक्स (आईएससी) 'ध्रुव' का उद्घाटन करने वाले हैं।

आईएससी 'ध्रुव' अत्याधुनिक स्वदेश निर्मित सिमुलेटर की मेजबानी करता है, जो भारतीय नौसेना में व्यावहारिक प्रशिक्षण में काफी वृद्धि करेगा।

नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर. हरि कुमार, नौसेना कल्याण और कल्याण संघ के अध्यक्ष कला हरि कुमार, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आईएनएस विक्रांत पर कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

--आईएएनएस/VS

लड़कियों का विरासत अधिकार: समानता का सपना

पहलगाम हमले से सियासी भूचाल : शिमला समझौता निलंबित, इंदिरा गांधी की ‘दुर्गा छवि’ दोबारा चर्चा में

1952 से अब तक: भारत की वो महिलाएँ जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!