कम रजिस्ट्रेशन के चलते आईआरसीटीसी ने किया रामायण यात्रा ट्रेन रद्द IANS
राष्ट्रीय

कम रजिस्ट्रेशन के चलते आईआरसीटीसी ने किया रामायण यात्रा ट्रेन रद्द

आईआरसीटीसी ने एसी प्रथम श्रेणी की यात्रा के लिए रु 1,02,095/- प्रति व्यक्ति एवं एसी द्वितीय श्रेणी की यात्रा के लिए रु 82,950/- प्रति व्यक्ति का शुल्क निर्धारित किया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

आईआरसीटीसी की दूसरी रामायण यात्रा ट्रेन को यात्रियों की कमी के कारण रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन 24 अगस्त को चलने वाली थी। आईआरसीटीसी के अनुसार यह भारत गौरव यात्रा के तहत रामायण सीरीज की दूसरी ट्रेन थी पर यात्रियों की कमी के कारण इसे रद्द करना पड़ा है। यह ट्रेन अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, हंपी, रामेश्वरम जैसे तीर्थ स्थलों के साथ-साथ नेपाल के जनकपुर तक जाती है और यात्रियों के लिए पूरी तरीके से दर्शन रुकने खाने-पीने से लेकर हर तरह की व्यवस्था की जाती है। रामायण यात्रा ट्रेन अपने 19 रातों और 20 दिनों के सफर में दर्शनार्थियों को भगवान राम से जुड़े महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों जैसे अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, सीता संहिता स्थल, प्रयागराज, सिंगारपुर, चित्रकूट, नाशिक, हंपी, रामेश्वरम, कांचीपुरम भद्रचलम आदि स्थलों का भ्रमण करती है।

यह विशेष पर्यटक ट्रेन, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की पहल देखो अपना देश के अनुरूप, घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाई गई थी। आईआरसीटीसी ने एसी प्रथम श्रेणी की यात्रा के लिए रु 1,02,095/- प्रति व्यक्ति एवं एसी द्वितीय श्रेणी की यात्रा के लिए रु 82,950/- प्रति व्यक्ति का शुल्क निर्धारित किया है। इस टूर पैकेज की कीमत में यात्रियों को रेल यात्रा के अतिरिक्त स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, वातानुकूलित बसों द्वारा पर्यटक स्थलों का भ्रमण, एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था, गाइड व इंश्योरेंस आदि कि सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
(आईएएनएस/PS)

नीलबड़ी: प्रकृति का अनमोल खजाना, जो रखेगा आपको स्वस्थ

'डूड' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, महज चार दिनों में किया 40 करोड़ का आंकड़ा पार

जब शम्मी कपूर ने एक दुर्घटना को फिल्म के यादगार सीन में बदल दिया

दीपावली के बाद दिल्ली में 'गंभीर' हुई हवा, कई हिस्सों में एयूआई 400 के पार

गोवर्धन पूजा, अन्नकूट, बलि प्रतिपदा और गुजराती नव वर्ष बुधवार को, धार्मिक उत्सवों का संगम