Manish Sisodiya: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री आबकारी नीति घोटाले में गिरफ्तार(Wikimedia Commons)

 

Manish Sisodiya

राष्ट्रीय

Manish Sisodiya: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री आबकारी नीति घोटाले में गिरफ्तार

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आबकारी नीति घोटाला मामले में रविवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया(Manish Sisodiya) को दिनभर की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

न्यूज़ग्राम डेस्क

 न्यूज़ग्राम हिंदी: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आबकारी नीति घोटाला मामले में रविवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया(Manish Sisodiya) को दिनभर की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। सिसोदिया से पूछताछ पूर्वाह्न् करीब 11 बजकर 10 मिनट पर शुरू हुई।

सूत्रों के अनुसार, उनसे रिश्वत के बारे में पूछा गया था जो कथित तौर पर गोवा चुनाव में प्रचार करने के लिए प्राप्त हुए थे।

आरोपी दिनेश अरोड़ा से भी उनका सामना हुआ जो अब सरकारी गवाह बन चुके हैं।



सिसोदिया से हैदराबाद स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचिबाबू गोरांटला, बीआरएस नेता के. कविता के पूर्व सीए, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी से भी पूछा गया था। गोरंटला को सीबीआई ने इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया था।

सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है और जल्द ही पहला सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी दाखिल करेगी।

--आईएएनएस/VS

सर्दियों में भी रखें होंठों की नमी बरकरार, अपनाएं घरेलू और सुरक्षित उपाय

बिहार: पहले चरण का मतदान गुरुवार को, सम्राट, तेजस्वी, विजय सहित कई नेताओं के भविष्य का होगा फैसला

पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, कहा-बिहार में फिर से बनेगी एनडीए सरकार

राहुल गाँधी का "वोटर फ्रॉड" आरोप: ब्राज़ील मॉडल का इस्तेमाल कर वोटर फ्रॉड का लगाया आरोप

लोकसभा चुनाव की तरह बिहार में भी फेल होंगे एनडीए के दावे, बनेगी महागठबंधन की सरकार: प्रमोद तिवारी