बनारस में देश के पहले सार्वजनिक परिवहन रोपवे की आधारशिला रखेंगे मोदी (IANS)

 

कैंट रेलवे स्टेशन

राष्ट्रीय

बनारस में देश के पहले सार्वजनिक परिवहन रोपवे की आधारशिला रखेंगे मोदी

रेलवे स्टेशन पहुंचने पर पर्यटक कुछ ही मिनटों में गोदौलिया पहुंच जाएंगे और फिर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आगे बढ़ेंगे।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 24 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस (Banaras) में देश के पहले सार्वजनिक परिवहन रोपवे की आधारशिला रखेंगे। पीएम वाराणसी (Varanasi) के कैंट रेलवे स्टेशन (Cantt. Raillway Station) पर इसका शिलान्यास करेंगे, जिसकी तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। रोपवे बनने के बाद काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) जाने वाले श्रद्धालुओं की राह आसान हो जाएगी। रेलवे स्टेशन पहुंचने पर पर्यटक कुछ ही मिनटों में गोदौलिया पहुंच जाएंगे और फिर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आगे बढ़ेंगे।

पहले चरण में रोपवे कैंट रेलवे स्टेशन से शुरू होकर गोदौलिया चौराहे को जोड़ेगा। इस दौरान रोपवे कुल पांच स्टेशनों- कैंट रेलवे स्टेशन, विद्यापीठ स्टेशन, रथ यात्रा, गिरघर और गोदौलिया स्टेशन से होते हुए 4.5 किमी की दूरी तय करेगा।

रोपवे के चालू हो जाने के बाद एक से डेढ़ घंटे का समय घटकर 16 मिनट हो जाएगा।

साथ ही रोपवे कार में 11 लोगों के बैठने की सुविधा होगी। 555 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रथम चरण के लिए 31 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है।

--आईएएनएस/PT

भारत से सीखा धर्म योग: बिहार में रह रहे जापानी युवक ने समझाया योग का असली अर्थ

तनाव और सिरदर्द से निजात पाने के लिए ये योगासन हैं कारगर उपाय, माइग्रेन से मिलेगी राहत

एक्ट्रेस तान्या मानिकतला राजकुमार राव संग मिलकर खोलेंगी शिक्षा व्यवस्था की पोल, नए प्रोजेक्ट पर कर रहीं काम

इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म हक़: शाह बानो के संघर्ष से प्रेरित एक सशक्त कहानी !

जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर के पास मिलीं दो वोटर आईडी, बिहार में राजनीति गरमाई