Operation Kaveri: 135 भारतीय यात्री सूडान से जेद्दा सुरक्षित पहुंचे (IANS)

 

Operation Kaveri

राष्ट्रीय सुरक्षा

Operation Kaveri: 135 भारतीय यात्री सूडान से जेद्दा सुरक्षित पहुंचे

युद्धग्रस्त सूडान(Sudan) से 135 भारतीय यात्रियों का एक जत्था भारत वापसी के लिए मंगलवार को जेद्दा(Jedda) पहुंच गया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: युद्धग्रस्त सूडान(Sudan) से 135 भारतीय यात्रियों का एक जत्था भारत वापसी के लिए मंगलवार को जेद्दा(Jedda) पहुंच गया है। जबकि 231 यात्री ऑपरेशन कावेरी के तहत अहमदाबाद पहुंचे। सऊदी अरब में भारतीय दूतावास ने मंगलवार शाम को ट्वीट किया, सूडान से 135 यात्रियों को लेकर भारतीय नागरिकों का 18वां जत्था जेद्दा पहुंचा।

इससे पहले भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, अहमदाबाद में एक और हैशटैग ऑपरेशन कावेरी फ्लाइट लैंड हुई है। 231 और यात्री सुरक्षित घर पहुंच गए हैं।



सूडान से अब तक लगभग 3,000 भारतीयों को सुरक्षित निकाला गया है, जिन्हें जेद्दा के रास्ते भारत लाया जा रहा है। सूडान की सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच 14 अप्रैल से लड़ाई चल रही है, जिसमें 500 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 अप्रैल को सूडान में स्थिति की समीक्षा की थी और वहां फंसे भारतीयों के लिए एक निकासी योजना की मांग के बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन कावेरी लॉन्च किया था।

तब से, भारतीय नागरिकों को सूडान बंदरगाह के माध्यम से खार्तूम से भारत के रास्ते जेद्दा तक निकाला जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायुसेना के जेट और भारतीय नौसेना के युद्धपोत निकासी अभियान में शामिल हैं।

--आईएएनएस/VS

पश्चिम बंगाल: अशोकनगर इलाके में घर निर्माण के दौरान मानव कंकाल मिले, मचा हड़कंप

स्वाद के साथ सेहत का खजाना है मक्के की रोटी, सर्दियों में मिलेंगे अनगिनत फायदे

सुरों के बादशाह उदित नारायण, जिन्हें लता मंगेशकर ने कहा 'प्रिंस ऑफ प्लेबैक सिंगिंग'

दिल्ली के वसंत कुंज में तेज रफ्तार मर्सिडीज ने तीन लोगों को टक्कर मारी, एक की मौत

गुजरात: गीता जयंती पर अहमदाबाद में आज भव्य ‘गीता महोत्सव’ का आयोजन