हैदराबाद में NDRF ने बचाई बाढ़-पीड़ितों की जान
हैदराबाद में NDRF ने बचाई बाढ़-पीड़ितों की जान NDRF (IANS)
राष्ट्रीय

हैदराबाद में NDRF ने बचाई बाढ़-पीड़ितों की जान

न्यूज़ग्राम डेस्क

हैदराबाद के गांधीपेट में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की एक टीम ने मंगलवार देर रात मुसी नदी में आई बाढ़ में फंसे एक परिवार के पांच सदस्यों को बचाया। बताया जा रहा है कि तीन महिलाएं और एक बच्चे समेत यह परिवार शहर के बाहरी इलाके में नदी के किनारे बने एक फार्म हाउस में फंस गया था।

पांच घंटे के लंबे ऑपरेशन के बाद एनडीआरएफ टीम ने पुलिस की मदद से परिवार को बाढ़ के पानी से बचाया।

परिवार ने बाढ़ में फंसने की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस, राजस्व विभाग के अधिकारी, हैदराबाद मेट्रो जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची।

बाढ़ के बढ़ते स्तर को देखते हुए अधिकारियों ने एनडीआरएफ की मदद मांगी। एनडीआरएफ टीम का नेतृत्व कर रहे योगी कुमार वर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि एक नाव की मदद से पांच लोगों को बचाया गया। उन्होंने कहा, "हमने एक बच्चे सहित सभी पांचों को सुरक्षित निकाल लिया है।"

(आईएएनएस/AV)

इस मंदिर में भगवान शिव के अंगूठे की होती है पूजा, मंदिर के गर्भ गृह में बनी है ब्रह्म खाई

बिहार के नदियों में पानी की जगह दिख रहे हैं रेत, जिससे खेती और पशुपालन में आ रही है बाधा

भारत का सबसे महंगा आम, पूरे देश में केवल 3 ही पेड़ हैं मौजूद

भारत की पहली महिला पहलवान, जिन्होंने पुरुषों से भी किया मुकाबला

गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने पति के मौत के बाद अकेले ही संभाला सब