चारपाई पर दिए के गिरने से नवजात बच्चे की आग में झुलस कर मौत ( Pixabay )

 
राष्ट्रीय

चारपाई पर दिए के गिरने से नवजात बच्चे की आग में झुलस कर मौत

गुरुग्राम(Gurugram) जिले के घाटा गांव में मंगलवार को फोल्डिंग चारपाई पर दिया (लैंप) गिर गया। जिससे झुलसकर एक नवजात बच्चे की मौत हो गई।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: गुरुग्राम(Gurugram) जिले के घाटा गांव में मंगलवार को फोल्डिंग चारपाई पर दिया (लैंप) गिर गया। जिससे झुलसकर एक नवजात बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है। राजस्थान के भरतपुर की रहने वाली डेढ़ साल की पीड़िता का परिवार घाटा गांव में किराए के मकान में रहता है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता के पिता सतीश काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे, जबकि उनकी पत्नी घर में सो रहे बच्चे को छोड़कर अपने बड़े बेटे को स्कूल से लेने चली गई थी।



महिला ने घर में बाहर से ताला लगा रखा था तभी घर के एक मंदिर में जलता हुआ दिया चारपाई पर गिर गया, जिससे आग लग गई। मकान मालिक और पड़ोसियों को आग लगने की जानकारी तब हुई जब रोते हुए बच्चे के साथ घर से धुआं निकलने लगा।

मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन बच्चे को नहीं बचा सके। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

--आईएएनएस/VS

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!