नोएडा सेक्टर-113 में कार में आग लगने से पेंट व्यवसायी की मौत, पुलिस और अग्निशमन टीम जांच में जुटी। IANS
राष्ट्रीय

कार में आग लगने से पेंट व्यवसायी की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी

नोएडा सेक्टर-113, कार में आग लगने से पेंट व्यवसायी की जलकर मौत, एफएनजी रोड पर हादसा, पुलिस और अग्निशमन टीम ने आग पर काबू पाया।

Author : IANS

मृतक की पहचान नोएडा सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी निवासी राजकुमार सिंघल के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ नोएडा में रहता था और ग्रेटर नोएडा के यूसुफपुर गांव में पेंट बेचने का व्यवसाय करता था।

जानकारी के अनुसार, राजकुमार सिंघल कार (Rajkumar Singhal) से पर्थला चौक की ओर जा रहा था। इसी दौरान एफएनजी सर्विस रोड पर उनकी कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि वह कार से बाहर नहीं निकल सका और अंदर ही फंसकर जलकर मौत (Death) हो गई। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने कार से आग की लपटें उठती देखीं और तुरंत पुलिस तथा अग्निशमन विभाग को सूचना दी।

दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। कार के अंदर से जला हुआ शव बरामद किया गया।

थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस यह जांच कर रही है कि आग खड़ी कार में लगी या चलती कार में। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि कार के अंदर पेंट या उससे संबंधित ज्वलनशील पदार्थ, जैसे थिनर आदि रखा हुआ था, जिसकी वजह से आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया।

पुलिस ने घटना को संदिग्ध मानते हुए हर पहलू से जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक (Forensics) जांच के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

[AK]