ओडिशा और छत्तीसगढ़ खरीदेंगे 380 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा  
राष्ट्रीय

ओडिशा और छत्तीसगढ़ खरीदेंगे 380 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा

NewsGram Desk

वेदांता अल्युमिनियम(Vedanta Aluminum) ने ओडिशा(Odisha) और छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) स्थित भट्ठियों (smelter) को नवीकरणीय ऊर्जा(Renewable energy) से चलाने के लिये स्टरलाइट पावर टेक्नोलॉजिज प्राइवेट लिमिटेड के साथ बिजली खरीद समझौता किया है। यह समझौता 25 साल की अवधि के लिये किया गया है।

Vedanta Aluminum (Twitter)

समझौते के तहत वेदांता अल्युमिनियम(Vedanta Aluminum) स्टरलाइट से 380 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा खरीदेगी। इसमें से करीब 180 मेगावाट ओडिशा(Odisha) के झारसुगुडा स्थित अल्युमिनियम स्मेल्टर और 200 मेगावाट छत्तीसबढ़(Chhattisgarh) के कोरबा स्थित भारत अल्युमिनियम कंपनी के लिये होगा। कंपनी ने बताया कि नवीकरणीय ऊर्जा(Renewable energy) पर दोनों परियोजनाओं के चलने से हर साल ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में 15,00,000 टन की कमी आयेगी।

कंपनी(Vedanta Aluminum) ने 2050 तक जीरो कार्बन उत्जर्सन का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिये वह अपने ऊर्जा स्रोतों में नवीकरणीय ऊर्जा(Renewable energy) के इस्तेमाल को बढ़ा रही है, उत्पादन क्षमता में तेजी लाकर ऊर्जा खपत कम कर रही है और तेजी से स्वच्छ ऊर्जा तथा स्वच्छ प्रौद्योगिकियों को अपना रही है।

गत वित्त वर्ष देश में नवीकरणीय ऊर्जा(Renewable energy) की खपत के मामले में वेदांता अल्युमिनियम पूरे देश में अव्वल रही थी। कंपनी(Vedanta Aluminum) ने करीब तीन अरब यूनिट की खरीद की थी, जिसका इस्तेमाल वेदांता के ग्रीन अल्युमिनियम ब्रांड रेस्टोर के उत्पादन में हुआ था।

आईएएनएस(LG)

आमिर की शादी और मियांदाद का छक्का: एक दिन, दो कहानियां !

क्या मध्य पूर्व (Middle East) में छिड़ने वाली है तीसरी बड़ी जंग ?

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !