उड़ीसा राजपरिवार विवाद मामला: देहरादून पुलिस महानिदेशक के पास पहुंचा मामला

(IANS)

 

उत्तराखंड (Uttarakhand)

राष्ट्रीय

उड़ीसा राजपरिवार विवाद मामला: देहरादून पुलिस महानिदेशक के पास पहुंचा मामला

पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह (Vishwa Pratap Singh) की पोती अंद्रीजा सिंह (Adrija Singh) ने अपने ससुराल वालों पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून (Dehradun) में इन दिनों ओडिशा (Odisha) के राजपरिवार का हाईप्रोफाइल मामला सुर्खियों में है। सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह (Former Prime Minister VP singh) की पोती ने अपने ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा (Domestic Violence) का आरोप लगाते हुए उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) से मिलकर शिकायत की थी। अब एक कमरे पर ताला लगाने को लेकर हो रही बहस का वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ है। इस वीडियो में कुछ महिलाएं विवाद करते दिखाई दे रही हैं। वीडियो देहरादून का बताया जा रहा है।

दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह (Vishwa Pratap Singh) की पोती अंद्रीजा सिंह (Adrija Singh) ने अपने ससुराल वालों पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। वहीं उनके घर का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वायरल वीडियो में किसी कमरे में ताला लगाने को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो रही है। साथ ही मौके पर पुलिस भी मौजूद है। लेकिन पुलिस एक तरफ खड़ी हो कर सिर्फ नजारा देख रही है। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि दोनों तरफ से महिलाओं के सहारे ही तालाबंदी की जा रही है। कल तक पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की पोती अंद्रीजा सिंह अपने ससुराल वालों पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगा रही थीं।

वहीं इस वीडियो में अंद्रीजा के पति अरकेश नारायण सिंह देव (Arkesh Narayan Singh Dev) भी आरोप लगा रहे हैं। अर्केश का आरोप है कि अंद्रीजा सिंह के पिता द्वारा उन्हें धमकाया गया। अर्केश का ये भी आरोप है कि समझौते के नाम पर उनसे करोड़ों रुपए मांगे जा रहे हैं।

ससुराल वालों पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप

पुलिस शिकायत के अनुसार, मामला अधरिजा मंजरी के पति अरकेश नारायण सिंह देव बोलनगीर के राजपरिवार से जुड़ा है। शिकायतकर्ता महिला के परदादा उड़ीसा के मुख्यमंत्री भी रहे हैं और अरकेश (भाई) सांसद हैं। शिकायतकर्ता महिला के अनुसार उनके ससुराल पक्ष का एक घर देहरादून में भी है। यही कारण है कि शिकायतकर्ता महिला अधिराज मंजरी ने अपने पति अरकेश और ससुराल पक्ष के खिलाफ मारपीट एवं घरेलू हिंसा को लेकर राजपुर पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई न होने के चलते डीजीपी को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।

--आईएएनएस/PT

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।