राजस्थान के लड़के से हुआ पाकिस्तानी लड़की को प्यार (Picture: Wikimedia Commons) 
राष्ट्रीय

राजस्थान के लड़के से हुआ पाकिस्तानी लड़की को प्यार,बिना सरहद पार किए ऐसे की शादी

प्यार किसी सरहद की मोहताज नहीं होता हमे कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। सीमा-सचिन के बाद अब हमको एक और नया किस्सा देखने को मिला है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

वीजा संबंधित समस्याओं के कारण भारतीय दूल्हे और पाकिस्तानी दुल्हन ने बिना सरहद पार करे शादी रचा ली। सीमा-सचिन और अब अंजू मामले के बाद ये तीसरा किस्सा सामने आया है।

लड़की का नाम अमीना है जो की कराची की रहने वाली है वही प्रेमी लड़के का नाम अरबाज है जो जोधपुर का रहने वाला है। इन दोनो ने एक अनोखे अंदाज में डिजिटल शादी रचाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनो के परिवार एक दूसरे से परिचित है।

दोनो के परिवार ने वर्चुअल शादी में हिस्सा लिया और जश्न मनाया। कानूनी मुश्किलों से बचने के लिए दोनो ने वर्चुअल तरीके से शादी करने का रास्ता चुना।

हिमाचल प्रदेश आपदा में फंसा रुबीना दिलैक का परिवार, एक्ट्रेस ने जताई चिंता

सेक्स का आनंद अभिनय में नहीं, सच्ची नज़दीकी और जुड़ाव में छिपा है

भारत-पाकिस्तान विभाजन: कैसे एक विश्वयुद्ध ने बना दिए दो मुल्क़

5 सितंबर: जाने इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

दिलजीत दोसांझ ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों से जताई संवेदना, हिंदी भाषा में दिया ये खास संदेश