लाल चौक पर तिरंगा फहराने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद करना चाहिए: राज्यवर्धन (Wikimedia Commons)

 

लाल चौक

राष्ट्रीय

लाल चौक पर तिरंगा फहराने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद करना चाहिए: राज्यवर्धन

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहिए।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहिए। उन्हीं की वजह से वो श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहरा सके। भाजपा द्वारा जारी एक आधिकारिक वीडियो में राज्यवर्धन राठौर ने कहा, राहुल गांधी ने श्रीनगर के लाल चौक पर गर्व के साथ तिरंगा फहराया। आज पीएम मोदी और मोदी सरकार के प्रयासों से हालात ऐसे हो गए हैं कि कोई भी भारतीय जम्मू-कश्मीर में गर्व से तिरंगा फहरा सकता है। राहुल गांधी को इसके लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहिए।



राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर में अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी है। इस यात्रा का सोमवार को समापन होने वाला है। राहुल गांधी ने 7 सितंबर को शुरू हुए पैदल मार्च के अंत में दोपहर 12 बजे श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया। इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला भी मौजूद थे।

हालांकि, लाल चौक पर राहुल गांधी के कट-आउट लगाए गए जो राष्ट्रीय ध्वज से बड़े थे। जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कई लोगों का कहना है कि राहुल गांधी जैसे वरिष्ठ नेता द्वारा 'अपमानजनक और घृणित व्यवहार' किया गया है।

--आईएएनएस/VS

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!