पीएम स्वनिधि योजना को दिसंबर 2024 तक के लिए बढ़ाया गया (IANS)
पीएम स्वनिधि योजना को दिसंबर 2024 तक के लिए बढ़ाया गया (IANS) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
राष्ट्रीय

पीएम स्वनिधि योजना को दिसंबर 2024 तक के लिए बढ़ाया गया

न्यूज़ग्राम डेस्क

केंद्र की मोदी सरकार ने पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना को दिसंबर 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है। केंद्र सरकार ने पहले 10 हजार रुपये और फिर 20 हजार रुपये के दूसरे ऋण के अलावा 50 हजार रुपये तक का तीसरा ऋण भी पेश किया था। इसमें देशभर में योजना के सभी लाभार्थियों के लिए 'स्वनिधि से समृद्धि' कॉम्पोनेंट का विस्तार करने का प्रावधान है। रिपोर्ट के अनुसार, 30 नवंबर तक 31.73 लाख स्ट्रीट वेंडर्स ने पहले 10 हजार रुपये के ऋण का लाभ उठाया है। इनमें से 5.81 लाख ने दूसरे 20 हजार रुपये के ऋण का लाभ उठाया है। वहीं, 6 हजार 926 रेहड़ी-पटरी वालों ने 50 हजार रुपये के तीसरे ऋण का लाभ उठाया है।

पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना

दिसंबर 2024 तक 42 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने गुरुवार को लोकसभा (Lok Sabha) में एक लिखित जवाब में कहा कि वेंडिंग जोन के निर्माण से संबंधित विषय स्ट्रीट वेंडर्स (आजीविका का संरक्षण और स्ट्रीट वेंडिंग का विनियमन) अधिनियम, 2014 के दायरे में आता है, जिसे संबंधित राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के माध्यम से लागू किया जा रहा है।

मंत्रालय ने बताया कि दिसंबर 2024 तक 42 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा। कोरोना (Corona) वायरस महामारी से प्रभावित हुए रेहड़ी-पटरी वालों को व्यवसाय फिर से शुरू करने के लिए पैसों की समस्या सामने आ रही थी, जिसको ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने पीएम स्वनिधि (PM SVANidhi) योजना 1 जून 2020 शुरू की। इस योजना के तहत उन्हें कोरोबार शुरू करने के लिए ऋण दिया गया।

आईएएनएस/RS

क्या है ‘गजगाम‍िनी’ वॉक ? अदिति राव के इस वॉक पर मदहोश हुए दर्शक

दमदार खिलाड़ी सुनील छेत्री ने संन्यास लेने का किया ऐलान

वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर जानें, किस प्रकार आसन हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए है फायदेमंद

BLP के संजीव कुमार पाण्डेय ने दिया मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार को खुली चुनौती

दक्षिण कोरिया में लोग पाल रहे है “पत्थर”, इनकी कीमत है 600 से 1000 रुपये तक