ED मामले में सोनिया गांधी के समर्थन में आए अखिलेश यादव
ED मामले में सोनिया गांधी के समर्थन में आए अखिलेश यादव Akhilesh Yadav (IANS)
राजनीति

ED मामले में सोनिया गांधी के समर्थन में आए अखिलेश यादव

न्यूज़ग्राम डेस्क

नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। अखिलेश ने गुरुवार शाम पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ED द्वारा सोनिया गांधी को तलब करना केंद्र में भाजपा सरकार द्वारा विपक्ष पर दबाव बनाकर उसे धमकाने का एक प्रयास था।

यह पहला मौका है जब सपा अध्यक्ष ने कांग्रेस नेताओं के समर्थन में खुलकर बात की है।

उन्होंने कहा, किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि किसी दिन ED कांग्रेस के शीर्ष नेता को तलब करेगी। उन्हें बुलाना भाजपा की 'फूट डालो और राज करो' की नीति का हिस्सा है, जिसके लिए वह विपक्षी नेताओं पर दरार पैदा करने का दबाव बना रही है।

उन्होंने कहा, ED का दुरुपयोग कोई नई प्रथा नहीं है, लेकिन केंद्र की वर्तमान सरकार इसका अधिकतम दुरुपयोग कर रही है। भाजपा द्वारा विपक्षी गठबंधनों को विभाजित करने का कार्य महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में स्पष्ट है और अब इसे पश्चिम बंगाल में देखा जा सकता है।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा, राजभर किसी अन्य पार्टी की आत्मा है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह के समय से ही सपा कई दलों के साथ गठबंधन कर रही थी, लेकिन इसे कभी आरोपों का सामना नहीं करना पड़ा कि चुनाव लड़ने के लिए टिकट बेचे गए थे। लेकिन, पहली बार राजभर द्वारा सपा गठबंधन पर इस तरह के आरोप लगाए गए हैं।

अपने बिछड़े चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के नेता शिवपाल यादव के बारे में उन्होंने कहा, चूंकि चाचा सपा में सम्मानित महसूस नहीं कर रहे थे, उन्हें मुक्त कर दिया गया है। उनकी अपनी पार्टी है और उन्हें समाजवादी विचारधारा के अनुसार इसे फिर से मजबूत करने का प्रयास करना चाहिए।

(आईएएनएस/AV)

भारत का सबसे महंगा आम, पूरे देश में केवल 3 ही पेड़ हैं मौजूद

भारत की पहली महिला पहलवान, जिन्होंने पुरुषों से भी किया मुकाबला

गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने पति के मौत के बाद अकेले ही संभाला सब

एक वोट देने में कितना रुपया होता है खर्च? कुल चुनावी खर्च जान कर हो जाएंगे हैरान

मई के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है वर्ल्ड लाफ्टर डे, जानिए क्यों जरूरी है हंसना