7 जनवरी 2025 को चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) को कूड़ादान चुनाव चिह्न दिया है। [NewsGram] 
राजनीति

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) को कूड़ादान चुनाव चिह्न मिला

7 जनवरी 2025 को चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) को कूड़ादान चुनाव चिह्न दिया है। अपनी पहली सूची में, BLP ने अब तक दिल्ली की आठ विधानसभा सीटों से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

7 जनवरी 2025 को चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) को कूड़ादान  चुनाव चिह्न दिया है। अपनी पहली सूची में, BLP ने अब तक दिल्ली की आठ विधानसभा सीटों से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी अध्यक्ष डॉ. मुनीश कुमार रायज़ादा स्वयं नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र (AC - 40) से आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) को कूड़ादान चुनाव चिह्न दिया है। [NewsGram]

अन्य प्रमुख सीटों में सदर बाजार (AC - 19) शामिल है, जहां से सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व आप कार्यकर्ता, मीनाक्षी के (कश्यप), BLP के टिकट से चुनाव लड़ रही हैं। द्वारका विधानसभा क्षेत्र (AC - 33) से राजीव कुमार - एक इंजीनियर और सामाजिक कार्यकर्ता - चुनाव लड़ रहे हैं। अन्य उम्मीदवारों में मोती नगर (AC - 25) से महेश दुबे, आर. के. पुरम (AC - 44) से ललित चौधरी, गांधी नगर (AC - 61) से विनोद कुमार जैन, रोहतास नगर (AC - 64) से नसीम उस्मान, और बाबरपुर (AC - 67) से शाहिद खान शामिल हैं।

भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) के उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार शुरू कर चुके हैं।पार्टी अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायजादा स्वयं पिछले चार महीनों से डोर-टू-डोर कैंपेनिंग, जनसभाओं और नुक्कड़ नाटकों के द्वारा जन संपर्क कर रहे।


Follow BLP On: https://x.com/joinblp

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत

चलती कार से कूदकर बचाई ज़िंदगी, पढ़ाई के दम पर बाल विवाह के खिलाफ़ मिसाल बनी सोनाली

यूरोप अगस्त शटडाउन: काम से ब्रेक