तेज प्रताप यादव महुआ सीट जीत का दावा करते हुए। IANS
राजनीति

बिहार चुनाव में महुआ सीट से जीत रहा जन शक्ति जनता दल: तेज प्रताप यादव

वैशाली, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है। जन शक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से चुनाव जीतने का दावा किया है।

IANS

तेज प्रताप यादव Tej Pratap Yadav ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, "यह बहुत कड़ा मुकाबला था और जनता ने हमें अपना आशीर्वाद दिया है। नतीजे 14 नवंबर को आपको स्पष्ट रूप से दिखेंगे। मैंने लगभग सभी बूथों का दौरा किया है, महुआ सीट से हम जीत रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि हमारे जो भी विरोधी थे, वे परेशान दिख रहे थे। उन्होंने चुनाव में बाधा डालने का भी प्रयास किया था, लेकिन उससे उन लोगों को कोई फायदा नहीं पहुंचा और जनता खुलकर हमारे साथ खड़ी रही। हमारे संगठन का भी सभी लोगों ने साथ दिया है।

तेज प्रताप यादव ने कहा, "सभी ने अपनी पसंद के अनुसार वोट Vote डाला है। कुल मिलाकर, महुआ में प्रदर्शन अच्छा रहा है और महुआ की जनता जिस नतीजे का इंतजार कर रही है, हम जीतकर आएंगे तो वह सभी काम करेंगे जो जनता से वादा किया है। जैसा कि मैंने पहले बताया था, चुनाव प्रचार के दौरान मैंने जगह-जगह घूमकर जनसभाओं को संबोधित किया, अपीलें और वादे किए। मैंने एक इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने का वादा किया, क्योंकि मेडिकल कॉलेज पहले से ही चालू है।"

उन्होंने कहा, "चाहे 'जंगलराज' हो या 'मंगलराज,' अपराध तो किसी भी सरकार में होते ही हैं। खासकर बिहार में तो आपराधिक गतिविधियां चरम पर हैं। मेहनार में तो हमारी गाड़ी पर हमला भी हुआ और दुलारचंद यादव की हत्या भी कर दी गई। प्रदेश में हत्या लगातार हो रही है, सरकार इसको रोकने में नाकाम साबित हो रही है।"

तेज प्रताप यादव ने एनडीए NDA पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है, उस पर सरकार को सोचना चाहिए। एनडीए की सरकार में महाजंगलराज देखने को मिल रहा है। ये लोग दूसरे पर आरोप लगाते हैं और खुद नहीं देखते हैं। जो जनता के वादे को पूरा करेगी, तेज प्रताप यादव उसी के साथ रहेंगे।

[AK]

बिहार में रिकॉर्ड वोटिंग से मचा सियासी धमाका ! 8% बढ़ा मतदान - सत्ता पलट की गूंज या नीतीश की मजबूती ?

पेट, पीठ और पैर, शरीर के लिए बेहद लाभदायी है 'टिड्डी मुद्रा', यहां जानें सही तरीका

जंगलराज की वापसी कोई नहीं चाहता, फिर से बनेगी एनडीए सरकार : भाजपा प्रवक्ता रवि त्रिपाठी

हरियाणा में चुनाव नहीं, होलसेल में चोरी हुई थी : राहुल गांधी

बिहार चुनाव: मुख्यमंत्री नीतीश ने पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के लिए जनता का धन्यवाद किया