इस दौरान भाजपा सांसद संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने राजद ( RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा कि माहौल अनुकूल है और जनता ने जो उत्साह दिखाया है वह अभूतपूर्व है। हम 2010 का रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रहे हैं।
उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि उन्हें 14 तारीख तक जश्न मनाने दीजिए, 14 नवंबर को जब एनडीए की सरकार बनेगी तो उनके हाथ में गम के अलावा कुछ नहीं बचेगा।
भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि ये दोनों अजीब नेता हैं। तेजस्वी यादव, जो कहते हैं कि वे बिहार में 2.7 करोड़ लोगों को नौकरी देंगे, और राहुल गांधी, जो कहते हैं कि मतदाता नकली हैं, ऐसी बातें कर रहे हैं। तेजस्वी यादव पहले ही हार मान चुके हैं, इसलिए वे इस तरह के बयान दे रहे हैं।
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के जेन-जी वाले बयान पर भी भाजपा सांसद ने तीखा हमला बोला। भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि पूरी जेनरेशन जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है।
भाजपा सांसद ने बेतिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव के पूर्व के बयानों को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में पीएम मोदी और बिहार में सीएम नीतीश कुमार के रहते कोई वैकेंसी खाली नहीं है। अगर तेजस्वी यादव को कुर्सी पर बैठने का शौक है तो वह राजद की कुर्सी पर बैठ सकते हैं।
राहुल-तेजस्वी के बयानों पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी ने बिहार के हर आठवें मतदाता को फर्जी कहा है, उससे उनकी मानसिकता का पता चलता है। वे भी जानते हैं कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं मिलेगी।
[AK]