बिहार चुनाव 2025 एग्जिट पोल: एनडीए की बढ़त, राजीव रंजन प्रसाद का बयान। IANS
राजनीति

बिहार में एनडीए की सरकार बन रही, एग्जिट पोल सही साबित होंगे: राजीव रंजन प्रसाद

नई दिल्ली, बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल का दौर शुरू हो गया है। मतदान खत्म होने के बाद मंगलवार को मैटराइज का एग्‍ज‍िट पोल सामने आया। एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में एनडीए की सरकार बनती दिखाई दे रही है।

IANS

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए एग्जिट पोल को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा, "जो आंकड़े जारी किए हैं, उसमें रुझान के आधार पर एनडीए की सरकार बन रही है। इस बार एनडीए को अभूतपूर्व जनादेश मिलने जा रहा है। फिर से बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए (NDA) की सरकार बनना तय हो गया है।"

उन्होंने कहा कि चुनाव में अगर विपक्ष के नेताओं का बयान सुना जाए तो उसी से सब साफ हो जा रहा है। जब भी विपक्ष ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है, जनता ने हमेशा पलटकर जवाब दिया है। इस बार भी उन लोगों को जवाब मिलने वाला है। 14 नवंबर को जनता का जवाब सबको पता चल जाएगा।

राजीव रंजन प्रसाद (Rajeev Ranjan Prasad) ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पश्चिम बंगाल की पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु का रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं। एनडीए चुनाव जीत गया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।

महागठबंधन (Mahagathabandhan) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये चुनाव केवल दो गठबंधनों के बीच का था। हम लोग पहले दिन से कहते चले आ रहे हैं कि जनता में महागठबंधन की लोकप्रियता भी खत्म हो रही है।

जेडीयू (JDU) प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस बार वोट प्रतिशत का फासला और बढ़ने वाला है और एक बड़ी बढ़त के साथ एनडीए की वापसी हो रही है। इस बार वोट प्रतिशत भी ज्यादा पड़े हैं। हम लोग ज्यादा वोट से जीतने वाले हैं, इसमें कोई शक नहीं है।

आपको बताते चलें, ये आंकड़े चुनावी नतीजे नहीं हैं। बिहार में किसकी सरकार बनेगी, यह 14 नवंबर को ही स्पष्ट होगा।

[AK]

बिहार में अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 68.79 रहा मतदान प्रतिशत

सर्द मौसम में इम्यूनिटी कैसे बढ़ाएं, जानें फैक्ट-बेस्ड आसान उपाय

काजू : स्वाद के साथ सेहत का भी रखे ख्याल, जानिए चमत्कारी गुण

फिल्म अभिनेता गोविंदा को घर पर बेहोश होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया

बिहार चुनाव: लोकतंत्र और विकास की जीत तय, एनडीए की बनेगी सरकार: गजेंद्र सिंह शेखावत