कांग्रेस सांसदों ने ED को लेकर राज्यसभा और लोकसभा में दिया स्थगन नोटिस Sonia Gandhi (IANS)
राजनीति

कांग्रेस सांसदों ने ED को लेकर राज्यसभा और लोकसभा में दिया स्थगन नोटिस

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर ED के सामने पेश होंगी।

न्यूज़ग्राम डेस्क

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से पूछताछ से पहले कांग्रेस सांसदों ने विरोधियों के खिलाफ एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर संसद के दोनों सदनों में स्थगन नोटिस दिया। लोकसभा में गौरव गोगोई और मनिकम टैगोर ने नोटिस दिया।

कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने देश में केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का हवाला देते हुए राज्यसभा में व्यावसायिक नोटिस को निलंबित कर दिया।

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर ED के सामने पेश होंगी। उनके सुबह 11 बजे तक ईडी मुख्यालय पहुंचने की संभावना है।

उनसे एक महिला समेत संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारियों की टीम पूछताछ करेगी।

ED के सूत्रों ने सुझाव दिया कि उनसे वही सवाल पूछे जाएंगे, जो राहुल गांधी से उनकी पांच दिवसीय पूछताछ के दौरान पूछे गए थे।

सूत्रों के अनुसार, ED सोनिया गांधी से यंग इंडिया (YI) और एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (AJL) के बीच सौदे में उनकी भूमिका के बारे में पूछेगी।

--आईएएनएस

7 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

'दिल पे मत ले यार' की असफलता ने दिवालिया बना दिया था : हंसल मेहता

बिग बॉस19 : अपनी ब्रेकअप स्टोरी से प्रेरित होकर अमाल ने बनाया था 'रोके ना रुके' गाना

मनीष मल्होत्रा की 'गुस्ताख इश्क' का नया गाना 'आप इस धूप में' मंगलवार को होगी रिलीज

भैंस चराने वाली यूपीएससी कैंडिडेट, आईएएस सी वनमथी की मोटिवेशनल स्टोरी!