दिल्ली भाजपा (BJP) के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को एक 'दिखावा पार्टी' करार दिया। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री राष्ट्रवाद की बात करते हैं, लेकिन 'वास्तव में मौकापरस्ती की राजनीति ही करते हैं। संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की बैठक में भारत के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) की अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की चुप्पी राजनीति से प्रेरित है। सचदेवा ने कहा कि राष्ट्रवाद की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले केजरीवाल जब अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत (India) के प्रति पाकिस्तान की अभद्र टिप्पणी पर चुप रहते हैं तो साफ हो जाता है कि उनका राष्ट्रवाद कितना खोखला है।
सचदेवा ने कहा कि रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में केजरीवाल ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय दल के दर्जे को एक विशिष्ट उपलब्धि के रूप में पेश किया है, लेकिन सचदेवा ने दावा किया कि आजादी के बाद गठित राजनीतिक दलों में उनकी भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जो अपने गठन के दिन राष्ट्रीय पार्टी बनी।
सचदेवा ने इसके अलावा कहा कि बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Indian National Congress) को अपनी स्थापना के कुछ वर्षों के भीतर एक राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया, मगर आम आदमी पार्टी को इसके लिए 10 साल लग गए।
आईएएनएस/RS