एकनाथ शिंदे गुट: 'दो तलवारें-एक ढाल' नया चुनाव चिन्ह Wikimedia
राजनीति

एकनाथ शिंदे गुट को मिला नया चुनाव चिन्ह

एकनाथ शिंदे गुट ने इसके अलावा सूरज और पीपल का पेड़ का विकल्प भी दिया था, जिसे आयोग ने नकार दिया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

मुंबई (Mumbai) के अंधेरी (Andheri) विधानसभा उपचुनाव को लेकर एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट को चुनाव आयोग ने 'दो तलवारें-एक ढाल' (Two Swords and shield) चुनाव चिन्ह आवंटित कर दी हैं। आज ही शिंदे गुट ने अपने पसंद के 3 नाम चुनाव आयोग को भेजे थे। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट के मशाल (Mashal) निशान के बाद एकनाथ शिंदे गुट को दो तलवार के साथ एक ढाल निशान चुनाव आयोग ने दिया है। इसके पहले एकनाथ शिंदे की पार्टी को चुनाव आयोग ने बालासाहेबांची शिवसेना नाम जारी किया था। एकनाथ शिंदे गुट ने इसके अलावा सूरज और पीपल का पेड़ का विकल्प भी दिया था, जिसे आयोग ने नकार दिया है।

सोमवार को उद्धव ठाकरे गुट को चुनाव आयोग ने शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे नाम और मशाल चुनाव निशान दिया था। अब अंधेरी विधानसभा उपचुनाव में दोनों गुट को अपने अपने नए नाम और निशान के साथ ही जाना होगा। हालांकि सूत्रों की माने तो अंधेरी उपचुनाव शिंदे की सहयोगी पार्टी भाजपा लड़ेगी।

'दो तलवारें-एक ढाल'

गौरतलब है कि हाल ही में चुनाव आयोग ने आगामी अंधेरी विधानसभा उपचुनाव में शिवेसना (Shivsena) के नाम और चुनाव चिन्ह धनुष और तीर के इस्तेमाल पर अंतरिम रोक लगा दी थी। इसके बाद उद्धव और शिंदे दोनों गुट को नाम और निशान आवंटित किए गए हैं।

आईएएनएस/PT

हथुआ राज : विद्रोह, वैभव और थावे वाली मां की आस्था से जुड़ा बिहार का गौरवशाली इतिहास

गोनू झा : मिथिला के लोकनायक, जिनकी कहानियाँ आज भी दिलों में बसती हैं

दामाद संस्कृति: क्यों भारतीय घरों में दामाद को अब भी भगवान जैसा माना जाता है

काजल राघवानी का धमाकेदार गाना 'पायल घुंघुरवाला' रिलीज, डांस मूव्स ने मचाया तहलका

बिहार के बाद अब पूरे देश में एसआईआर कराने की तैयारी, चुनाव आयोग ने 10 सितंबर को बुलाई बैठक