गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दिया इस्तीफा (WIKIMEDIA) भारतीय जनता पार्टी
राजनीति

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दिया इस्तीफा

न्यूज़ग्राम डेस्क

गुजरात (Gujrat) के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) और उनके मंत्रिमंडल ने नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए शुक्रवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Acharya Devvrat) को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा/BJP) के नवनिर्वाचित विधायक नया नेता चुनने के लिए शनिवार (10 दिसंबर) को बैठक करेंगे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल (C.R. Patil) ने राज्यपाल को लिखे पत्र में शनिवार को मिलने का समय मांगा है। पत्र में उन्होंने राज्यपाल को यह भी सूचित किया है कि शनिवार को विधायकों की बैठक होगी, जिसमें विधायक दल का नया नेता चुना जाएगा, जिसके बाद पार्टी राज्यपाल से सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने का अनुरोध करेगी। भूपेंद्र पटेल का मुख्यमंत्री पद पर बने रहना तय है।

नया नेता चुनने के लिए शनिवार (10 दिसंबर) को बैठक

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

हाल ही में दो चरणों में हुए विधानसभा चुनाव (Assemly Election) में भाजपा को 156 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत मिला है। राज्य में भाजपा की यह लगातार सातवीं जीत है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक नए मंत्रिमंडल में एक या दो उपमुख्यमंत्री होने की संभावना है, जिसमें 12 कैबिनेट मंत्री, तीन से चार स्वतंत्र विभागों वाले राज्य मंत्री और बाकी राज्य मंत्री हो सकते हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में प्रचंड बहुमत के साथ लगातार सातवीं बार सत्ता में आकर इतिहास रच दिया है। नतीजे घोषित होने के बाद गांधीनगर (Gandhinagar) और दिल्ली (Delhi) स्थित भाजपा मुख्यालयों पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता जुटे और जमकर जीत का जश्न मनाया। जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। बता दें कि वर्ष 1995 से बिना चुनाव हारे 27 साल तक सत्ता में रहने के बाद भाजपा ने फिर से सत्ता विरोधी लहर पर काबू पा लिया है।

आईएएनएस/PT

भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) ने एंटी करप्शन कमीशन (एसीसी) की स्थापना को मुख्य चुनावी वादा बनाया

BLP अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने दिल्ली के उपराज्यपाल को तिहाड़ जेल में गुंडों के बोलबाले पर लिखा पत्र

राजनीतिक महिषासुरों का वध कौन करेगा?, BLP अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने पूछा सवाल

"महात्मा गांधी के विचार और सिद्धांत आज पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं": बीएलपी अध्यक्ष डॉ.रायज़ादा।

BLP अध्यक्ष डॉ रायज़ादा ने पूछे अरविंद केजरीवाल से पांच बड़े सवाल