जेपी नड्डा ने किए श्री वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन (IANS) 
राजनीति

जेपी नड्डा ने किए श्री वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन, बताया दौरे का कारण

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर 2023 में होने हैं, जबकि आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ होगा।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने शनिवार को तिरुमाला (Tirumala) में श्री वेंकटेश्वर मंदिर (Shri Vanketeshwar Temple) में पूजा-अर्चना कर आंध्र प्रदेश के अपने एक दिवसीय दौरे की शुरुआत की। जेपी नड्डा के साथ राज्य के भाजपा नेता भी पहाड़ी मंदिर गए थे। बाद में, उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा उन्होंने समाज की भलाई के लिए प्रार्थना की। वह श्रीकालहस्ती मंदिर भी जाएंगे। नड्डा के दौरे को भाजपा को जनता तक पहुंचने और आंध्र प्रदेश में पैर जमाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

नायडू ने 3 जून को शाह और नड्डा से मुलाकात की और उन्होंने कथित तौर पर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों में विधानसभा चुनावों के लिए टीडीपी-जेएसपी-भाजपा गठबंधन पर चर्चा की।नायडू ने 3 जून को शाह और नड्डा से मुलाकात की और उन्होंने कथित तौर पर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों में विधानसभा चुनावों के लिए टीडीपी-जेएसपी-भाजपा गठबंधन पर चर्चा की।

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर 2018 में टीडीपी द्वारा भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए से बाहर निकलने के बाद नायडू की शाह के साथ यह पहली मुलाकात भी थी।

जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी (Image: JP Nadda, Twitter)

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर 2023 में होने हैं, जबकि आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ होगा। भगवा पार्टी की सहयोगी जन सेना पार्टी (जेएसपी) के नेता पवन कल्याण आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) को हराने के लिए भाजपा नेतृत्व से एक बड़ा विपक्षी गठबंधन सुनिश्चित करने का आग्रह कर रहे हैं।

हालांकि, भाजपा ने पवन कल्याण को तिरुपति और विशाखापट्टनम में जनसभाओं के लिए आमंत्रित नहीं किया है। भाजपा ने आंध्र प्रदेश में 2019 का विधानसभा और लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ा था, लेकिन उसे कोई फायदा नहीं हो सका।

आईएएनएस/PT

7 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

'दिल पे मत ले यार' की असफलता ने दिवालिया बना दिया था : हंसल मेहता

बिग बॉस19 : अपनी ब्रेकअप स्टोरी से प्रेरित होकर अमाल ने बनाया था 'रोके ना रुके' गाना

मनीष मल्होत्रा की 'गुस्ताख इश्क' का नया गाना 'आप इस धूप में' मंगलवार को होगी रिलीज

भैंस चराने वाली यूपीएससी कैंडिडेट, आईएएस सी वनमथी की मोटिवेशनल स्टोरी!