Lok sabha Election 2024:लोकसभा चुनाव 2024 का आयोजन कुल 7 चरणों में किया जा रहा है। (Wikimedia Commons) 
राजनीति

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग प्रतिशत के आधार पर कौन सा राज्य है सबसे आगे

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हुआ। चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, भारत देश की विभिन्न लोकसभा सीट पर कुल 60.03 फीसदी वोटिंग हुई है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

Lok sabha Election 2024: दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक पर्व शुरू हो गया है। भारत में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग संपन्न हो गई है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हुआ। चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, भारत देश की विभिन्न लोकसभा सीट पर कुल 60.03 फीसदी वोटिंग हुई है। जबकि सभी मतदान केंद्रों से रिपोर्ट मिलने पर मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। आइए जानते हैं लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग में किस राज्य ने बाजी मारी है।

इन राज्यों में हुए चुनाव

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत तमिलनाडु में 39, उत्तराखंड में 5, अरुणाचल प्रदेश में 2, मेघालय में 2, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 1, मिजोरम में 1, नगालैंड में 1, पुडुचेरी में 1, सिक्किम में 1 और लक्षद्वीप में 1 सीट पर वोटिंग हुई है। इसके अलावा राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, असम और महाराष्ट्र में 5-5, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर तथा छत्तीसगढ़ में 1-1 सीट पर मतदान संपन्न हुआ।

कौन सा राज्य है सबसे आगे?

चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए अपडेट के आधार पर त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 80.35 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि बिहार में सबसे कम 48.50 फीसदी वोट पड़े हैं। पश्चिम बंगाल 77.57 फीसदी, पुडुचेरी 73.76 फीसदी, असम 72.27 फीसदी और मेघालय में 74.33 फीसदी मतदान हुआ है।

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। (Wikimedia Commons)

इसके अलावा लक्षद्वीप में 59.02 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 60.25 फीसदी, अंडमान निकोबार में 63.99 फीसदी, नागालैंड में 56.91 फीसदी, महाराष्ट्र में 56.54 फीसदी, मिजोरम में 54.25 फीसदी, उत्तराखंड में 54.27 फीसदी और राजस्थान में 57.26 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले गए। दूसरी तरफ अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के लिए 69.58 और सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए 70.80 प्रतिशत मतदान हुआ।

26 अप्रैल से है दूसरे चरण की वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 का आयोजन कुल 7 चरणों में किया जा रहा है। अब पहले चरण के बाद लोकसभा चुनाव 2024 के तहत दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। दूसरे चरण में देशभर के 13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 89 सीटों पर मतदान होगा।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।