LokSena Hind - लोकसेना हिंद पार्टी के अध्यक्ष, डॉ. मुनीश रायज़ादा ने अयोध्या में होने वाले भगवान राम के प्राणप्रतिष्ठा समारोह पर अपने विचार साँझा करते हुए कहा कि भगवान राम हमारे देश की आत्मा हैं और 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली प्राणप्रतिष्ठा समारोह सभी के लिए गर्व और खुशी का पल होगा, चाहे वह किसी भी जाति या धर्म का हो। मगर, डॉ. रायज़ादा का कहना है, कि राम राज्य का सपना अब भी कोसों दूर है। “हमें किसी दल ग़ुलाम की तरह सोचने के बजाय, हमें एक नागरिक के रूप में अपने देश की स्थिति का आंकलन करना चाहिए। तब हमें अहसास होगा की राम राज्य का सपना अभी कितना दूर है I"
डॉ रायज़ादा ने भारत के 75 वर्षों की यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे देशवासी आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।उन्होंने दिल्ली प्रदेश को इसका एक प्रमुख उदाहरण बताया। “गरीबी, महंगाई, गंदगी, खुले गंदे नाले और गड्ढे, प्रदूषित हवा और ट्रैफिक भरी सड़कें हमारे देश की दुःखद सच्चाइयाँ हैं। एक आम आदमी की रोज़मरह की ज़िंदगी इन समस्याओं से जूझ रहा है”, डॉ रायज़ादा ने कहा। उन्होंने ने बढ़ती हुई बेरोजगारी और देश में शिक्षा की सीमित पहुंच की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज का युवा विदेश में बेहतर रोजगार और शिक्षा के अवसर खोजने के लिए देश छोड़ रहा है, क्योंकि उन्हें अपने ख़ुद के देश में अच्छे अवसर नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कहा, "आज भारत में बड़े स्तर पर ब्रेन ड्रेन हो रहा है क्योंकि भारतीय युवा देश छोड़ रहे हैं। हमारा युवा देश में अपने विकास के अवसर नहीं देख रहा है।”
डॉ. रायज़ादा ने लोगों से इस बात पर चिंतन करने को कहा कि यदि भगवान राम आज भारत के प्रधानमंत्री होते, तो क्या वह हमारे देश की इस स्थिति से प्रसन्न होते? उन्होंने कहा कि हमें भगवान राम की प्राणप्रतिष्ठा और राम मंदिर के बनने पर खुश होने के साथ-साथ देश में सच्चे राम राज्य की प्राप्ति के लिए कटिबध होना पड़ेगा।
LOKSENA HIND PARTY
Contact: +91 982 1482 507
Twitter (LokSena Hind): https://twitter.com/LoksenaHind
Twitter (Dr Munish Raizada): https://x.com/drmunishraizada
Website: https://loksena.org/
Location: Sarita Vihar