शिवराज सिंह चौहान से बातचीत में कहा कि माता और बहनों ने मतदान किया। यह इस बात का संकेत है कि जनता ने विकास, सुशासन और जनकल्याण के लिए वोट दिया। जनता ने महागठबंधन को रिजेक्ट कर दिया है, और जब जनता रिजेक्ट करती है तो ये लोग रिएक्ट करते हैं।”
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पहले से ही वोट चोरी का बहाना बना रहे हैं और हार की भूमिका तैयार कर रहे हैं।
शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने तेजस्वी यादव पर भी वार करते हुए कहा कि अतिरिक्त घोषणा पत्र जारी करना इस बात का प्रमाण है कि उन्हें अपनी हार का पूरा अंदाजा है।
केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा (Vijay Sinha) के काफिले पर हुए हमले की निंदा की और कहा कि यह 'जंगलराज और विपक्ष की बौखलाहट' का परिणाम है।
शिवराज ने कहा कि बिहार की जनता अब भ्रम में नहीं आएगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन का साथ देगी।
वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने कहा कि बिहार की जनता ने विकास और सुशासन के पक्ष में मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि जनता ने एनडीए के शासन में महिलाओं को सशक्त होते देखा है। हमारी सरकार ने महिलाओं को मुख्यधारा में लाने, रोजगार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम किया है। हम इन पहलों को और आगे बढ़ाना चाहते हैं, इसलिए मैं बिहार के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे बढ़-चढ़कर मतदान करें।
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने एनडीए (NDA) की एकजुटता और नेतृत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “एनडीए के पांचों पांडव कौरवों पर भारी पड़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अनुभव, चिराग पासवान का युवा जोश और उपेंद्र कुशवाहा का अनुभव एनडीए को मजबूत बनाएगा। बिहार में निश्चित रूप से एनडीए की सरकार बनेगी।
[AK]