भाजपा नेता दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, "बंगाल के हर गांव और शहर में रोजाना अपराध हो रहे हैं और सरकार का इन पर कोई नियंत्रण नहीं है। ममता बनर्जी ने न तो कोई स्पष्ट बयान दिया है और न ही कोई कार्रवाई की है। इसे रोकने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं दिख रहा है, क्योंकि उनकी अपनी पार्टी के लोग इसमें शामिल हैं, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।"
उन्होंने कहा कि बंगाल की स्थिति खराब होती जा रही है। ज्यादातर अपराध में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता ही शामिल रहते हैं। इससे यहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 4 नवंबर को तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी के साथ मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के विरोध में कोलकाता की सड़कों पर उतरेंगी।
इस पर भाजपा (BJP) नेता दिलीप घोष ने कहा, "उन्हें एक मुद्दे की जरूरत थी। बंगाल की स्थिति पहले से ही उथल-पुथल में है। लोग परेशान हैं, विरोध और प्रदर्शन जारी हैं और नौकरियां चली गई हैं। इन सभी मुद्दों और बलात्कार की घटनाओं के बीच उन्हें बस सबका ध्यान भटकाने की जरूरत थी, और उन्हें यह मौका एसआईआर की घोषणा से मिल गया।"
उन्होंने कहा कि एसआईआर देश के लिए जरूरी हो गया है। बंगाल में इसे लागू करने से बाहरी लोग मतदान नहीं कर पाएंगे, जो इनके लिए परेशानी होगी। इसीलिए सरकार ये शोर कर रही है। दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी प्रदेश की जनता को लगातार बेवकूफ बनाती रही हैं।
[AK]