बीमार सोनिया गांधी को बार बार बुलाया जा रहा ईडी दफ़्तर : कांग्रेस Indian National Congress (IANS)
राजनीति

बीमार सोनिया गांधी को बार बार बुलाया जा रहा ईडी दफ़्तर : कांग्रेस

कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि बीमार सोनिया गांधी को सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) परेशान कर रही है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि बीमार सोनिया गांधी को सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) परेशान कर रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, ''उनकी तबीयत कई सालों से ठीक नहीं है, जब राहुल गांधी से पांच दिनों तक यही सवाल पूछे गए तो सोनिया गांधी से पूछने की क्या जरूरत थी।''

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ED हमारे नेता की तबीयत ठीक न होने के बावजूद उन्हें परेशान कर रही है।

कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने बुधवार को ईडी के दुरुपयोग पर लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपने तीसरे दौर की पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश होंगी।

उन्हें बुधवार सुबह 11 बजे तक ईडी के सामने पेश होने को कहा गया है।

मंगलवार को उनसे करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई।

अतिरिक्त निदेशक मोनिका शर्मा के नेतृत्व में एक टीम उनका बयान दर्ज कर रही है।

(आईएएनएस/AV)

तीन दिन में 'थामा' ने तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड, 'एक दीवाने की दीवानियत' का जलवा भी बरकरार

Meghalaya Tradition: भगवान शिव और भगवान विष्णु है घर जमाई, मेघालय में यह परंपरा को किया जाता है फॉलो!

आपका फोन चार्ज हो रहा है या हैक ? जानिए जूस जैकिंग का पूरा खेल

जानिए क्यों खास है सूर्य उपासना का सबसे पवित्र पर्व - छठ महापर्व

23 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं