<div class="paragraphs"><p>चीन के राष्ट्रपति के रूप में शी जिनपिंग का लगातार तीसरा कार्यकाल शुरू (IANS)</p></div>

चीन के राष्ट्रपति के रूप में शी जिनपिंग का लगातार तीसरा कार्यकाल शुरू (IANS)

 

नेशनल पीपुल्स कांग्रेस

राजनीति

चीन के राष्ट्रपति के रूप में शी जिनपिंग का लगातार तीसरा कार्यकाल शुरू

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: शी जिनपिंग (Shi Jinping) शुक्रवार को 14वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के चल रहे सत्र में सर्वसम्मति से तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति (President of China) चुने गए। समाचार एजेंसी शिन्हुआ (News agency Xinhua) की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) का अध्यक्ष भी चुना गया।

एनपीसी (NPC) के लगभग 3,000 सदस्यों ने बीजिंग (Beijing) में ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल (Great Hall of the People) में सर्वसम्मति से शी के राष्ट्रपति बनने के लिए एक ऐसे चुनाव में मतदान किया, जहां कोई अन्य उम्मीदवार नहीं था चुनाव के बाद, 69 वर्षीय राष्ट्रपति ने संविधान के प्रति निष्ठा की सार्वजनिक शपथ भी ली।

2018 में संविधान में बदलाव के बाद शी का नया पांच साल का कार्यकाल संभव हुआ।

शुक्रवार को हुआ मतदान काफी हद तक औपचारिक था। उन्होंने पिछले अक्टूबर में एक प्रमुख पार्टी कांग्रेस में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख के रूप में एक ऐतिहासिक तीसरा कार्यकाल पहले ही तय कर लिया था। उन्होंने माओत्से तुंग के बाद से चीन के सबसे शक्तिशाली शासक के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली।

देश के नेतृत्व में बदलाव हर पांच साल में होता है और आमतौर पर पार्टी कांग्रेस में घोषित फेरबदल को बारीकी से दर्शाता है।

आईएएनएस/PT

कब है कालाष्टमी? तंत्र विद्या सीखने वाले साधकों के लिए यह दिन है बेहद खास

दुनिया का सबसे बड़ा निजी निवास स्थान, गुजरात के बड़ौदा में है स्थित

इस म्यूजियम में है शाहजहां के हस्ताक्षर, मुगल म्यूजियम से बदल कर रखा गया नया नाम

छोटे से गांव से लेकर कान्स फिल्म फेस्टिवल तक का सफर, नैंसी त्यागी ने रच दिया इतिहास

घर से न निकलने की दी गई हिदायत, गर्मी के कहर से बचाने के लिए यहां लगा दी जाती है इमरजेंसी