इंटरनेट सेवाओं के निलंबन के मामले में राजस्थान दूसरे स्थान पर । (IANS) 
राष्ट्रीय

इंटरनेट सेवाओं के निलंबन के मामले में राजस्थान दूसरे स्थान पर

NewsGram Desk

पिछले 10 वर्षों में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर इंटरनेट सेवाओं के निलंबन के मामले में राजस्थान जम्मू-कश्मीर के बाद दूसरे स्थान पर है। पोर्टल इंटरनेटशटडाउन के अनुसार, भारत ने 2012 से 2022 तक 643 इंटरनेट शटडाउन के मामले दर्ज किए।

भारत ने 2012 से 2022 तक 643 इंटरनेट शटडाउन के मामले दर्ज किए। (File Photo)

इनमें से जम्मू और कश्मीर ने सबसे अधिक 400 मामले दर्ज किए और राजस्थान 84 के साथ दूसरे स्थान पर रहा। इंटरनेट बंद होने के 30 मामलों के साथ उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर है और उसके बाद हरियाणा में बंद के 17 मामले दर्ज किए गए हैं।

पश्चिम बंगाल 13 की गिनती के साथ पांचवें स्थान पर रहा, बिहार में ऐसे 11 , महाराष्ट्र में 12, गुजरात में 11, एमपी 8, मेघालय में 8 और अरुणाचल प्रदेश में 6 मामले दर्ज किये गये।

एक गैर सरकारी संगठन, एक्सेस नाउ के अनुसार, "भारत ने 2021 में 106 बार इंटरनेट सेवाओं को निलंबित किया, जबकि उसी वर्ष दुनिया में इंटरनेट बंद होने के 182 मामले सामने आए।"

आईएएनएस (LG)

यूपी : रायबरेली में दलित की हत्या से आक्रोश, परिजनों ने कहा- आरोपियों को दी जाए फांसी

एआई नियामक उल्लंघनों के कारण 2028 तक तकनीकी कंपनियों के कानूनी विवादों में 30 प्रतिशत तक की वृद्धि होने की संभावना : रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट में वकील ने सीजेआई बीआर गवई की कोर्ट में किया हंगामा, पुलिस ने हिरासत में लिया

हिन्दू देवताओं की नई कहानियाँ: वो किताबें जो आपके भगवानों को देखने का नज़रिया बदल देंगी

तरनतारन उपचुनाव : आम आदमी पार्टी ने हरमीत सिंह संधू को उम्मीदवार घोषित किया