इंटरनेट सेवाओं के निलंबन के मामले में राजस्थान दूसरे स्थान पर । (IANS) 
राष्ट्रीय

इंटरनेट सेवाओं के निलंबन के मामले में राजस्थान दूसरे स्थान पर

NewsGram Desk

पिछले 10 वर्षों में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर इंटरनेट सेवाओं के निलंबन के मामले में राजस्थान जम्मू-कश्मीर के बाद दूसरे स्थान पर है। पोर्टल इंटरनेटशटडाउन के अनुसार, भारत ने 2012 से 2022 तक 643 इंटरनेट शटडाउन के मामले दर्ज किए।

भारत ने 2012 से 2022 तक 643 इंटरनेट शटडाउन के मामले दर्ज किए। (File Photo)

इनमें से जम्मू और कश्मीर ने सबसे अधिक 400 मामले दर्ज किए और राजस्थान 84 के साथ दूसरे स्थान पर रहा। इंटरनेट बंद होने के 30 मामलों के साथ उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर है और उसके बाद हरियाणा में बंद के 17 मामले दर्ज किए गए हैं।

पश्चिम बंगाल 13 की गिनती के साथ पांचवें स्थान पर रहा, बिहार में ऐसे 11 , महाराष्ट्र में 12, गुजरात में 11, एमपी 8, मेघालय में 8 और अरुणाचल प्रदेश में 6 मामले दर्ज किये गये।

एक गैर सरकारी संगठन, एक्सेस नाउ के अनुसार, "भारत ने 2021 में 106 बार इंटरनेट सेवाओं को निलंबित किया, जबकि उसी वर्ष दुनिया में इंटरनेट बंद होने के 182 मामले सामने आए।"

आईएएनएस (LG)

21 नवंबर का इतिहास: हेलेन के जन्मदिन से लेकर विश्व दूरदर्शन दिवस तक जानें क्या है ख़ास!

जमीन पर बैठकर खाना खाने के लिए मजबूर हुई थीं शबाना आज़मी !

ड्रग्स मामले में ओरी ने जांच में शामिल होने के लिए मुंबई पुलिस से मांगा समय

बीमारियों को दावत है बार-बार गर्म किया भोजन, यहां समझें

शादी से पहले सेक्स : कितना फायदा, कितना नुकसान ? सच जानकर चौंक जाएंगे !