पटना में 'जेपी गंगा पथ' पर अब लोग ले सकेंगे मुंबई की तरह मरीन ड्राइव का मजा  जेपी गंगा पथ (IANS)
योजनाएं

पटना में 'जेपी गंगा पथ' पर अब लोग ले सकेंगे मुंबई की तरह मरीन ड्राइव का मजा

गंगा पथ की पूरी परियोजना अंतर्गत दीघा से दीदारगंज कुल 20.5 किलोमीटर लंबी है, जिसके पहला चरण पूरा हो चुका है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

बिहार की राजधानी पटना में भी अब लोग मुंबई की तरह मरीन ड्राइव का मजा ले सकेंगे। मुंबई की मरीन ड्राइव के तर्ज पर बने पटना का जेपी गंगा पथ बनकर तैयार हो चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को इसका उद्घाटन करेंगे। पटना के मरीन ड्राइव पर पहले चरण का काम समाप्त हो गया है और इसी कड़ी में पटना के दीघा से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) तक करीब सात किलोमीटर लंबे बने पथ का उद्घाटन होना है।

यह सड़क पटना की आठ सड़कों से जुड़ेगी।

बता दें कि 2011 में पटना में मरीन ड्राइव बनाने का प्रस्ताव सरकार ने पास किया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2013 में पटना के मरीन ड्राइव का शिलान्यास किया था।

गंगा पथ की पूरी परियोजना अंतर्गत दीघा से दीदारगंज कुल 20.5 किलोमीटर लंबी है, जिसके पहला चरण पूरा हो चुका है।

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया है कि गंगा पथ के पहले चरण के उद्घाटन के बाद अब दीघा से PMCH की दूरी महज 10 से 15 मिनट रह जाएगी। दीघा से PMCH की दूरी तकरीबन 7.5 किलोमीटर है। उन्होंने बताया कि इससे पटना की आठ सड़कें जुड़ेगी।
(आईएएनएस/PS)

जासूसी के आरोप में जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की डिफॉल्ट बेल पर सुनवाई आज

भारत एक उभरता हुआ बाजार, चीन वृद्धि दर में नहीं दे सकता मात : मार्क मोबियस

क्या आप जानतें है कि दुनियां की सबसे पुरानी भाषा कौन सी है? भारत से है इसका सीधा संबंध!

पवन खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा पर दो वोटर आईडी रखने का आरोप, अमित मालवीय ने की जांच की मांग

शेफाली जरीवाला के अधूरे सपनों को पूरा करना ही मेरा मकसद है: पराग त्यागी