The Kerala Story: आखिर फिल्म विवादों से क्यों घिर गई (IANS)

 

सुदीप्तो सेन

राष्ट्रीय

The Kerala Story: आखिर फिल्म विवादों से क्यों घिर गई?

फिल्म के ट्रेलर में यह देखने को मिलता हैं कि केरल राज्य की 32,000 महिलाओं का जबरन धर्म परिवर्तन करवा कर उन्हें इस्लाम (Islam) में परिवर्तित करवा दिया गया।

Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: 5 मई को रिलीज होने वाली फिल्म "द केरला स्टोरी (The Kerala Story)" अपने ट्रेलर के बाद से ही विवादों में घिर चुकी हैं। सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्माण अदा शर्मा (Ada Sharma) और विपुल अमृतपाल (Vipul Amritpal) द्वारा किया गया हैं। फिल्म के ट्रेलर में यह देखने को मिलता हैं कि केरल राज्य की 32,000 महिलाओं का जबरन धर्म परिवर्तन करवा कर उन्हें इस्लाम (Islam) में परिवर्तित करवा दिया गया और इतना ही नहीं उन्हें आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (Islamic state) में भर्ती कर दिया गया।

फिल्म का विरोध इसलिए हो रहा है क्योंकि इसका विरोध करने वालों का कहना है कि इतनी स्पष्ट आंकड़े कैसे प्राप्त हुए और क्या यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है?

इस फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा "ए" प्रमाण पत्र दिया गया है और इसमें से लगभग 10 दृश्यों को हटा दिया गया है। कांग्रेस (Congress) लगातार राज्य में इस फिल्म की स्क्रीनिंग न होने पर जोर दे रही हैं।

केरला स्टोरी का विवाद:

हालांकि तमाम विवादों के बीच इस फिल्म की स्क्रीनिंग जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) में 2 मई को की गई थी। जहां एक ओर कांग्रेस सरकार इस फिल्म पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने की मांग जोर-शोर से कर रही है, वहीं दूसरी ओर द केरला स्टोरी को छात्र वर्ग से बहुत बड़ा समर्थन प्राप्त हो रहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप करने से पूर्णतः इनकार कर (Wikimedia Commons)

यह फिल्म साल 2016 के हादिया केस (Hadiya Case) जो केरल राज्य से संबंधित है पर बनाई गई हैं। इस वक्त बहुत सी लड़कियां गुम हो गई थी जिन्हें बाद में आईएसआईएस (ISIS) में शामिल होने के लिए मजबूर कर उनका इस्लाम में धर्म परिवर्तित कर दिया गया था।

• फिल्म की रिलीज होने की खिलाफ कई याचिकाएं दायर हो चुकी हैं। जिन पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने सुनवाई करने से मना कर दिया हैं दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप करने से पूर्णतः इनकार कर दिया है।

PT

डिजिटल डिटॉक्स: खुद को दोबारा रिचार्ज करने का सबसे आसान तरीका

7 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

'दिल पे मत ले यार' की असफलता ने दिवालिया बना दिया था : हंसल मेहता

बिग बॉस19 : अपनी ब्रेकअप स्टोरी से प्रेरित होकर अमाल ने बनाया था 'रोके ना रुके' गाना

मनीष मल्होत्रा की 'गुस्ताख इश्क' का नया गाना 'आप इस धूप में' मंगलवार को होगी रिलीज