25 करोड़ की लागत के साथ शुरू होगा उत्तराखंड में नमामि गंगे परियोजना का कार्य उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एंंव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (IANS)
राष्ट्रीय

25 करोड़ की लागत के साथ शुरू होगा उत्तराखंड में नमामि गंगे परियोजना का कार्य

सार्वजनिक सुविधाओं के विकास के लिए 25 करोड़ रुपए की तीन परियोजनाओं को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय की 43वीं कार्यकारी समिति की बैठक में मंजूरी दी गई।

न्यूज़ग्राम डेस्क

नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा नदी जल प्रदूषण को नियंत्रित करने और गंगा तट पर सार्वजनिक सुविधाओं के विकास के लिए 25 करोड़ रुपए की तीन परियोजनाओं को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय की 43वीं कार्यकारी समिति की बैठक में मंजूरी दी गई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को इसके लिए धन्यवाद दिया है। गौरतलब है कि हाल में ही सीएम धामी ने दिल्ली दौरे के दौरान पीएम मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी। मंत्रियों से मुलाकात में सीएम धामी ने उत्तराखंड के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की थी। वहीं, केंद्र ने भी तमाम योजनाओं को लेकर उत्तराखंड में काम करने की बात कही थी।

वहीं, वापस देहरादून आने पर सीएम धामी ने कहा था कि आगामी कुछ महीनों में कई बड़ी केंद्रीय योजनाएं उत्तराखंड में देखने को मिलेंगी। वहीं, उत्तराखंड में चल रही तमाम केंद्रीय योजनाओं की रफ्तार भी अब और तेज की जाएगी। ताकि जल्द से जल्द इन योजनाओं को पूरा किया जा सके।

(आईएएनएस/AV)

पीएम मोदी ने 'नेशनल स्पेस डे' की दी शुभकामनाएं, युवाओं को 'एस्ट्रोनॉट पुल' से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर हरदीप सिंह पुरी ने दीं शुभकामनाएं, साझा किया जश्न का वीडियो

वोटर अधिकार यात्रा : राहुल गांधी मखाना किसानों के साथ तालाब में उतरे, जानी समस्याएं

क्लाउडबर्स्ट और जलवायु परिवर्तन: पहाड़ों पर बढ़ता खतरा

ग़ज़ा पर मौत का साया : अकाल और इसराइली हमलों से लाखों ज़िंदगियाँ खतरे में