रेल कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा Wikimedia
राष्ट्रीय

इस दिवाली केंद्र सरकार ने रेल कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा

बोनस के मद में रेल कर्मचारियों को 17,951 रुपये मिले हैं। इस फैसले से रेलवे के करीब 11.27 लाख कर्मचारियों को फायदा हुआ है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

केंद्र सरकार ( Central Government) ने रेल कर्मचारियों को दिवाली में बड़ा तोहफा दिया है। कर्मचारियों को बोनस (Bonus) दिया गया है। यह बोनस 78 दिन का है। पिछले साल भी उन्हें इतने ही दिनों का बोनस मिला था। बोनस के मद में रेल कर्मचारियों को 17,951 रुपये मिले हैं। इस फैसले से रेलवे के करीब 11.27 लाख कर्मचारियों को फायदा हुआ है। इस फैसले से रेलवे पर करीब 1832.09 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति ने रेल कर्मचारियों को बोनस दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रोडक्शन लिंक्ड बोनस (Production Linked Bonus) या पीएलबी (PLB) के भुगतान के लिए निर्धारित मजदूरी गणना सीमा 7,000 रुपये प्रति माह है। इसके तहत प्रत्येक पात्र रेल कर्मचारी को 78 दिन के लिए देय अधिकतम राशि 17,951 रुपये का भुगतान किया गया है।

केंद्र सरकार ( Central Government) ने रेल कर्मचारियों को दिवाली में बड़ा तोहफा दिया है।

रेल मंत्रालय का कहना है कि पिछले 3 वर्षो के दौरान उसका माल यातायात में मार्केट शेयर बढ़ा है। इसके साथ ही यात्री किरायों में वसूली बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए हैं। वित्तवर्ष 2021-22 में रेलवे ने 184 मिलियन टन का फ्रेट लोडिंग प्राप्त किया, जो अब तक का सर्वाधिक है (कुल 1418 मिलियन टन)। रेलवे का मानना है कि पीएलबी का भुगतान एक प्रोत्साहन के रूप में काम करेगा।

आईएएनएस/PT

क्या मध्य पूर्व (Middle East) में छिड़ने वाली है तीसरी बड़ी जंग ?

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की