रेल कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा
रेल कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा Wikimedia
राष्ट्रीय

इस दिवाली केंद्र सरकार ने रेल कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा

न्यूज़ग्राम डेस्क

केंद्र सरकार ( Central Government) ने रेल कर्मचारियों को दिवाली में बड़ा तोहफा दिया है। कर्मचारियों को बोनस (Bonus) दिया गया है। यह बोनस 78 दिन का है। पिछले साल भी उन्हें इतने ही दिनों का बोनस मिला था। बोनस के मद में रेल कर्मचारियों को 17,951 रुपये मिले हैं। इस फैसले से रेलवे के करीब 11.27 लाख कर्मचारियों को फायदा हुआ है। इस फैसले से रेलवे पर करीब 1832.09 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति ने रेल कर्मचारियों को बोनस दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रोडक्शन लिंक्ड बोनस (Production Linked Bonus) या पीएलबी (PLB) के भुगतान के लिए निर्धारित मजदूरी गणना सीमा 7,000 रुपये प्रति माह है। इसके तहत प्रत्येक पात्र रेल कर्मचारी को 78 दिन के लिए देय अधिकतम राशि 17,951 रुपये का भुगतान किया गया है।

केंद्र सरकार ( Central Government) ने रेल कर्मचारियों को दिवाली में बड़ा तोहफा दिया है।

रेल मंत्रालय का कहना है कि पिछले 3 वर्षो के दौरान उसका माल यातायात में मार्केट शेयर बढ़ा है। इसके साथ ही यात्री किरायों में वसूली बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए हैं। वित्तवर्ष 2021-22 में रेलवे ने 184 मिलियन टन का फ्रेट लोडिंग प्राप्त किया, जो अब तक का सर्वाधिक है (कुल 1418 मिलियन टन)। रेलवे का मानना है कि पीएलबी का भुगतान एक प्रोत्साहन के रूप में काम करेगा।

आईएएनएस/PT

चुनाव आयोग ने तेलंगाना राज्य में बदल दिया मतदान का समय, अब कड़ी धूप से बच सकेंगे मतदाता

रहस्यों से भरा है केदारेश्‍वर गुफा मंदिर, केवल एक स्तंभ पर है खड़ा

मई में कब है मोहिनी एकादशी? इस दिन व्रत रखने से सदा बनी रहती है श्री हरि की कृपा

ताजमहल को चमकाने में लग जाते हैं करोड़ों रुपए, एक खास तरीका का किया जाता है इस्तेमाल

राजस्थान का ये झील एक रात में बनकर हुई तैयार, गर्मियों में भी यहां घूमने आते हैं लोग