तिरुपति के दामिनेडू में बंद घर से लिव-इन कपल और बच्चे का शव बरामद| IANS
राष्ट्रीय

तिरुपति: लिव-इन कपल और उनके मासूम बेटे का बंद घर में मिला शव, जांच जारी

तिरुपति, आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित बाहरी इलाके दामिनेडू में लिव-इन कपल और उनके तीन साल के बच्चे का शव मिला है। बंद घर से बदबू आने पर मंगलवार को पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया था।

IANS

तिरुचनूर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत इंदिराम्मा हाउस कॉलोनी में ये जोड़ा लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था।

घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और शव निकाले।

मरने वालों की पहचान 30 साल के सत्यराज (Sathyaraj) और पोन्नागुट्टे नयागी (Ponnagutte Nayagi) के रूप में हुई है। वहीं तीसरा शव इनके बेटे मनीष का है, जो तीन साल का था।

सत्यराज का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला, जबकि नयागी और मनीष के शव (Dead Body) वॉशरूम के पास पड़े थे। घर में जहर की एक बोतल भी मिली। पुलिस को शक है कि सत्यराज ने अपनी पार्टनर और बेटे को पहले जहर देकर मारा फिर खुदकुशी कर ली।

पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि तीनों 22 नवंबर से घर से बाहर नहीं निकले थे।

मृतक तमिलनाडु के गुडियाट्टम का रहने वाला था।

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि सत्यराज ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया था और उसी इलाके की नयागी के साथ उसका विवाहेत्तर संबंध था। वे तीन महीने पहले ही तिरुपति शिफ्ट हुए थे।

सत्यराज और नयागी दिहाड़ी मजदूर थे।

सर्कल इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने कहा कि शवों (Dead Bodies) को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

इस बीच, आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में पुलिस ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी चिन्नाराममुडु (Chinnaramudu) की बेटी की आत्महत्या के कारणों की जांच जारी रखी है।

माधुरी साहितीबाई (Madhuri Sahitibai) (27) रविवार रात को घर के बाथरूम में लटकी हुई मिली थीं। माधुरी ने मार्च 2025 में नंदयाल जिले के राजेश नायडू से प्रेम विवाह किया था। तीन महीने के अंदर ही इस अंतर्जातीय विवाह में दिक्कतें शुरू हो गईं, और माधुरी ने अपने पति पर परेशान करने का आरोप लगाया। दो महीने पहले ही वह अपने माता-पिता के घर लौट आई थी।

आत्महत्या (Suicide) के बाद माधुरी के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजेश उसे और दहेज के लिए परेशान कर रहा था।

[AK]

जन्मदिन पर कश्मीरा शाह को मिली दोस्तों और साथी कलाकारों से शुभकामनाएं

पाचन को दुरुस्त कर रीढ़ को मजबूती देता है वक्रासन, सावधानी भी जरूरी

शीतकालीन सत्र 2025: दूसरे दिन राज्यसभा ने मणिपुर जीएसटी बिल लोकसभा को वापस भेजा

भोपाल गैस त्रासदी: वो भयानक रात जब लड़खड़ाते लोग अपने लिए मांगने लगे मौत, दुनिया की सबसे भयानक औद्योगिक आपदा की कहानी

दिमाग की सेहत के लिए बेहद जरूरी 'मेमोरी विटामिन', ये हैं कोलीन के सोर्स