ट्रांसजेंडर , कर्नाटक पुलिस
ट्रांसजेंडर , कर्नाटक पुलिस IANS
राष्ट्रीय

कर्नाटक पुलिस विभाग में पहली बार होगी ट्रांसजेंडरों की भर्ती

न्यूज़ग्राम डेस्क

कर्नाटक पुलिस की नई नौकरी अधिसूचना में पहली बार ट्रांसजेंडरों को भर्ती किए जाने की बात कही गई है और इनके लिए 79 पद आरक्षित किए गए हैं। सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, पुलिस विभाग शहर एवं जिला सशस्त्र रिजर्व बल 3,484 आरक्षकों की भर्ती कर रहा है।

पुरुष ट्रांसजेंडर के लिए आरक्षित 79 पदों में से 11 पद कल्याण कर्नाटक क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, जबकि शेष 68 पद शेष राज्य के उम्मीदवारों के लिए खुले हैं।

विभाग ने कहा कि भर्ती पूरी तरह से पारदर्शी है और विभाग द्वारा निर्धारित ऑनलाइन शुल्क बैंक और डाकघर के माध्यम से भुगतान किया जाना है।

आवेदन विंडो 19 सितंबर से 31 अक्टूबर तक है।

विशेष रूप से तीसरे लिंग के लिए पदों को निर्धारित करने के कदम का हाशिए के समूह के सदस्यों ने स्वागत किया है।

(आईएएनएस/DB)

पहले नर्स हुआ करती थी एयरहोस्टेस, जानिए कौन थी दुनिया की पहली फ्लाइट अटेंडेंट

हीरामंडी का ये गाना 100 साल पुराना है, रसूलन बाई के इस गाने पर नजर आई ऋचा चड्डा

चिकित्सा के क्षेत्र में आई नई क्रांति, रोबोटिक सर्जरी के सहायता से अब तुरंत होगा ऑपरेशन

लिपुलेख, लिम्पियाधुरा और कालापानी के अलावा भी ये जगह है भारत-नेपाल सीमा विवाद का कारण

तवायफ जद्दन बाई के गानों में लोग हो जाते थे मदहोश, 3 बार रचाई शादी