वीएचपी द्वारा आयोजित 'अमृत मंथन' कार्यक्रम IANS
राष्ट्रीय

वीएचपी लव जिहाद और धर्मांतरण के मामलों का अंत करने के लिए चलाएगा अभियान

लव जिहाद और धर्मांतरण के मामलों का अंत करने के लिए घर-घर में संस्कारों व सुरक्षा का तंत्र बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा और इसमें देश की नारी शक्ति की भूमिका काफ़ी अहम रहेगी।

न्यूज़ग्राम डेस्क

विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) ने श्रद्धा वाल्कर (Shraddha Walker) की क्रूर हत्या मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में तेजी से कर आरोपी को तीन महीने में फांसी पर लटकाने की मांग की है। वीएचपी ने इसके साथ ही इस मामले में आरोपी के अन्य सहयोगियों और षड्यंत्रकारियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने श्रद्धा हत्या मामले में त्वरित गति से न्याय देने और आरोपी को तीन महीने में फांसी पर लटकाने की मांग करते हुए यह बताया कि लव जिहाद और धर्मांतरण के मामलों का अंत करने के लिए घर-घर में संस्कारों व सुरक्षा का तंत्र बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा और इसमें देश की नारी शक्ति की भूमिका काफ़ी अहम रहेगी।

धर्मांतरण और लव जिहाद के लिए जिहादियों और ईसाई मिशनरियों पर निशाना साधते हुए वीएचपी (VHP) प्रवक्ता ने बताया कि स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान को नमन करते हुए, अब हम प्रत्येक हिन्दू (Hindu) घर को संस्कारित कर धर्मांतरण के अभिशाप से मुक्ति भी दिलवाएंगे और हिंदू समाज में एक सुरक्षा तंत्र विकसित कर घर वापसी का अभियान भी चलाएंगे।

आपको बता दें कि, इसी अभियान के तहत रविवार को दिल्ली (Delhi) के रोहिणी स्थित देव भूमि में 'अमृत मंथन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 51 लाख गायत्री मंत्र महाजप और एकादश कुंडीय यज्ञ में आहुति देकर नारी सम्मान व उनकी सुरक्षा का संकल्प व्यक्त किया गया।

आईएएनएस/RS

ओ. पी. नैयर: जिसने सुरों को अपना जुनून और आशा भोसले को अपना प्यार बनाया

पलक मुछाल: गायकी से गरीब बच्चों की हार्ट सर्जरी की फ़ीस देती सिंगर

29 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

भारत से सीखा धर्म योग: बिहार में रह रहे जापानी युवक ने समझाया योग का असली अर्थ

तनाव और सिरदर्द से निजात पाने के लिए ये योगासन हैं कारगर उपाय, माइग्रेन से मिलेगी राहत