Viral: अमृतपाल सिंह की एनर्जी ड्रिंक लेने वाली फोटो वायरल

(IANS)

 

अमृतपाल सिंह 

राष्ट्रीय

Viral: अमृतपाल सिंह की एनर्जी ड्रिंक लेने वाली फोटो वायरल

अमृतपाल सिंह(Amritpal Singh) की कथित सेल्फी सोशल मीडिया(Social Media) पर वायरल(Viral) हो गई है, जिसमें वह सहयोगी पापलप्रीत सिंह के साथ एनर्जी ड्रिंक का आनंद ले रहा है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  भगोड़े खालिस्तानी विचारक अमृतपाल सिंह(Amritpal Singh) की कथित सेल्फी सोशल मीडिया(Social Media) पर वायरल(Viral) हो गई है, जिसमें वह सहयोगी पापलप्रीत सिंह के साथ एनर्जी ड्रिंक का आनंद ले रहा है। फोटो में अमृतपाल सिंह को जैकेट पहने हुए दिखाया गया है। उसकी तलाश शुरू की गई है।



हालांकि, पुलिस ने फोटो के समय और यहां तक कि इसकी प्रामाणिकता की भी पुष्टि नहीं की है।

--आईएएनएस/VS

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत

चलती कार से कूदकर बचाई ज़िंदगी, पढ़ाई के दम पर बाल विवाह के खिलाफ़ मिसाल बनी सोनाली

यूरोप अगस्त शटडाउन: काम से ब्रेक