Wrestler's Protest: बृजभूषण शरण सिंह नार्को टेस्ट के लिए तैयार

(IANS)

 

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI)

राष्ट्रीय

Wrestler's Protest: बृजभूषण शरण सिंह नार्को टेस्ट के लिए तैयार

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि वह नार्को टेस्ट या लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि वह नार्को टेस्ट या लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं। हालांकि, भाजपा सांसद बृजभूषण ने रविवार को कहा कि पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को भी इससे गुजरना होगा।



बृजभूषण ने फेसबुक पर लिखा, "अगर दोनों पहलवान (बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट) अपना टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं तो प्रेस को बुलाकर इसकी घोषणा करें। मैं वादा करता हूं कि अगर वे तैयार हैं तो मैं भी तैयार हूं।"

बजरंग और विनेश उन पहलवानों में से हैं, जो बृजभूषण द्वारा महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ धरना दे रहे हैं।

वे बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 अप्रैल से ही दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें किसानों, खाप पंचायतों सहित कई संगठनों का समर्थन मिल रहा है।

--आईएएनएस/VS

बिहार की जनसभा में रवि किशन ने साधा इंडिया गठबंधन पर निशाना, कहा-'जहां जाएंगे डमरू बजेगा'

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज से 3 दिन का बिहार चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगी

बिहार का विकास आईने की तरह साफ दिखाई देता है: सुधांशु त्रिवेदी

चुनावी रेवड़ी या रिश्वत ? बिहार में नोटों की बारिश से मचा बवाल!

4 नवंबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं